ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने गूंगे व बहरे बच्चो को वस्त्र वितरण किया*

कपड़े पाकर बच्चे और बड़ों के चेहरे खिल उठे

 

स्वतंत्रता दिवस समारोह सब लोग अपनी तरह से मनाते है,ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने आज स्वतंत्रता दिवस समारोह गरीब परिवार के साथ बिता कर उनको कपड़े चॉकलेट बिस्कुट, कुरकुरे ,टाफी व जरूरत का सामान
वितरण कर समाज को एक नई दिशा देने का प्रयास किया।ओम जन सेवा संस्थान की संस्थापिका/ अध्यक्षा शिव देवी अगहरि (सीमा) के नेतृत्व मे आज स्वतंत्रता दिवस समारोह चायवाय रेस्टोरेंट, सजारी में गरीब परिवार को कपड़ा,चाँकलेट बिस्कुट, टाफी व अन्य जरूरत का सामान वितरण किया।समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप मे डां. शाति सिंह ने शिरकत किया। उन्होने अपने सम्बोधन मे कहा कि आज स्वतंत्रता दिवस समारोह गरीब परिवार के साथ बिताने का सौभाग्य मिला है ,हमे बहुत खुशी व आनन्द का अनुभव हो रहा है।हर सम्पन्न व्यक्ति को आगे आकर ऐसी संस्थान की मदद करनी चाहिए। जो समाज को एक नई दिशा दे रही है ।
संस्था की वरिष्ठ सदस्य ममता मिश्रा ने कहा कि अपने लिए तो हर व्यक्ति जीवन जीता है जो जीवन दूसरो के लिए जिया जाये उसका अपना आनंद होता है।प्रीति सिंह ने कहा कि ओम जन सेवा संस्थान लगातार सराहनीय कार्य कर रही है ,लाक डाउन के दौरान अपनी जान की परवाह न करके गरीबो को भोजन, कपड़ा, दवा ,आक्सीजन सिलेंडर आदि वितरण किया है।
ओम जन सेवा संस्थान की अध्यक्षा शिव देवी अगहरि (सीमा) ने कहा कि बड़ी संख्या मे गरीब, असहाय व जरूरतमंदो कपड़ा पाकर खुश नजर आ रहे थे। दान करने से कभी घन की कमी नही आती है,ईश्वर चार गुना कर वापस करता है। ऐसी सामाजिक कार्यक्रम करने से मन को शांति मिलती है व अपार खुशी होती है।अन्त मे चाय वाय रेस्टोरेंट के डायरेक्टर शुभम मिश्रा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह दिया। इस समारोह मे प्रमुख रूप से शिव देवी अगहरि (सीमा), प्रीति सिंह, ममता मिश्रा,शुभम मिश्रा, शिवास मिश्रा, शेय मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.