जहरीले कीड़े के काटने से दो सगे भाइयों की मौत_मुन्ना बक्श

 

अतर्रा-बाँदा। घर के बाहर खेलते समय किसी जहरीले कीड़े के काटने से बिगड़ी हालत, अस्पताल ले जाने से पहले ही हो गई मौत
बांदाएक घंटा पहलेबच्चों को देखने से ऐसा लगता है जैसे किसी जहरीले कीड़े ने दोनों को काटा है, जिससे दोनों की मौत हो गई।
बांदा में दो सगे भाईयों की मौत होने से परिवार में कोहराम मच गया। मौत की वजह किसी जहरीले कीड़े का काटना बताया जा रहा है। परिजनों के मुताबिक, बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे, उन्होंने कीड़े के काटने की बात बताई। कुछ देर बाद ही तबीयत काफी बिगड़ गई और मौत हो गई।घटना अतर्रा थाना के शिव लाल के पुरवा की है। यहां के उमाकांत के दो लड़के कुलदीप 9 वर्षीय और दिलीप 6 वर्षीय घर के बाहर आंगन में खेल रहे थे। तभी अचानक उनके चीखने की आवाज आई। घर के अंदर से परिजन उनके पास भागे जब तक घर वाले अस्पताल ले जाते, तब तक दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी।बच्चों को देखने से ऐसा लगता है जैसे किसी जहरीले कीड़े ने दोनों को काटा है, जिससे दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों बच्चों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.