अगले 3 दिनों तक उत्तर प्रदेश में मामूली बारिश के आसार ,लखनऊ समेत 62 जिलों में उमस बढ़ी,  आज 10 जिलों में अलर्ट

 बादलों की लुकाछिपी के बीच उत्तर प्रदेश में मानसून थम गया है। अगले तीन दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने के आसार हैं। सोमवार को लखनऊ समेत 62 जिलों में धूप खिली और बादलों की आवाजाही जारी रही। इससे उमस भरी गर्मी ने लोगों को खूब परेशान किया।बीते 24 घंटे के अंदर प्रदेश में केवल 13 जिलों में मामूली बरसात हुई है। मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि मंगलवार 10 जिलों में बारिश का अलर्ट है। सावन के आखिरी सोमवार के दिन सर्वाधिक तापमान बांदा जिले में 37.2 डिग्री दर्ज किया गया।

औसत अनुमान से कम हो रही बारिश
बीते 24 घंटे के अंदर प्रदेश में औसत अनुमान 8.6 मिलीमीटर से महज 2.2 मिलीमीटर  ही बरसात पूरे प्रदेश में हुई। प्रदेश के 13 जिलों में होने वाली बरसात में सबसे ज्यादा कन्नौज में 38.3 तो कुशीनगर में 32.5 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा बलरामपुर, गोरखपुर, हरदोई, खीरी, लखनऊ, महाराजगंज, संत कबीर नगर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर और सीतापुर में मामूली बारिश हुई। अब तक प्रदेश में मानसून शुरू होने से  433.1 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है।

10 जिलों में हो रहा  बारिश का अलर्ट
मंगलवार को होने वाली बरसात को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के अनुसार लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, सुल्तानपुर, महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर और बलरामपुर जिले में 61 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बीच हवाएं चल सकती हैं।

बिजली की गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। इस संबंध में संबंधित जिला अधिकारियों को अलर्ट जारी कर दिया गया है। निदेशक के अनुसार 19 अगस्त तक इसी तरह का मौसम उत्तर प्रदेश में बना रहेगा। उनका कहना है बंगाल की खाड़ी में उठने वाली हवाओं में परिवर्तन की वजह से मामूली बारिश प्रदेश के विभिन्न जिलों में अचानक हो जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.