एक्सपायरी डेट की स्लाइन चढ़ाने पर अस्पताल में भर्ती 3 बच्चों की तबीयत बिगड़ी, एक बच्चे को होश न आने पर हुआ खुलासा

एमपी के सागर में टीकमगढ़ जिला अस्पताल के चिल्ड्रन वार्ड में भर्ती 3 बच्चों को एक्सपायरी डेट की स्लाइन चढ़ाने का मामला सामने आया है। इससे तीनों बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। जब एक बच्चे को होश नहीं आया तो परिजनों ने स्लाइन देखी तो वह एक्सपायरी डेट की निकली। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम जिला अस्पताल पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। सूचना के अनुसार जिला अस्पताल में मोगना गांव निवासी 6 वर्षीय सुधीर झां सागौनी निवासी 1.3 वर्ष का एलएस यादव और कुर्राई निवासी 4 वर्षीय रूद्र यादव को चिल्ड्रन वार्ड में भर्ती किया गया था।

सुधीर झा को डेंगू था एलएस और रूद्ध को गुप्तांग से ब्लड आ रहा था। तीनों को इलाज के लिए भर्ती कराया था। सोमवार रात में बच्चों को ड्यूटी स्टाफ ने स्लाइन लगाई। मंगलवार सुबह सुधीर को होश नहीं आया। परिजन घबरा गए। इस दौरान एलएस और रूद्र की भी तबीयत बिगड़ने लगी। परिवार वालों ने स्लाइन देखी। आयकोलाइट-पी की स्लाइन नवंबर 2020 की एक्सपायरी निकली।

घटनाक्रम सामने आने के बाद परिवार वालों ने विरोध जताया। मामले की सूचना मिलते ही एसडीएम सौरभ मिश्रा मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। वार्ड में ड्यूटी पर मौजूद स्टाफ नर्सों से इलाज के संबंध में पूछताछ की गई। इधर मामला सामने आने के बाद भी प्रभारी सिविल सर्जन अमित शुक्ला बच्चों की स्थिति देखने वार्ड में नहीं पहुंचे।

कलेक्टर दिए ने जांच के आदेश 
एसडीएम सौरभ मिश्रा ने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं में बरती गई लापरवाही के चलते कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। जिन स्टाफ नर्सों की ड्यूटी लगी हुई थी उन्हें नोटिस जारी किए जाएंगे। हाल ही बीमार बच्चों की निगरानी के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर कमलेश गुप्ता और डॉ. पीएल विश्वकर्मा को जिम्मेदारी दी गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.