प्रेमिका के घर में दबा मिला प्रेमी का शव,शव पर डाला ढेर सारा तेजाब, ऐसे खुला राज़ 

बता दे कि गांव खैराजपुर में एक सप्ताह से लापता युवक का शव का मंगलवार को उसकी प्रेमिका के घर में दबा मिला। बदबू न आए इसके लिए शव पर काफी मात्रा में तेजाब भी डाला गया था। पुलिस ने तहसीलदार की मौजदूगी में गड्ढा खोदकर शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।प्रेमिका उसकी मां और भाई को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से जरुरी साक्ष्य एकत्र किए हैं। पुलिस के अनुसार गांव खैराजपुर निवासी यामीन के पुत्र मुरसलीम (18) का दो साल से गांव की एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

11 अगस्त की दोपहर में वह घर से बाहर निकला था लेकिन देर रात तक जब नहीं लौटा तो परिजनों ने तलाश शुरू की। जब कोई पता नहीं चला तो भाई वाजिद ने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने 15 अगस्त को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर उसका मोबाइल सर्विलांस पर लगा दिया। सीओ केएन पांडेय ने बताया कि मंगलवार को खैराजपुर में युवक की तलाश के लिए सर्च अभियान चलाया गया। पुलिस ने पहले खेतों में उसकी तलाश की और फिर उसकी प्रेमिका के घर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मकान में कमरे के अंदर जहां पर सोफा पड़ा थावहां पर मिट्टी उठी हुई थी।

शक होने पर पुलिस ने सोफा उठाकर जब खुदाई की तो दो फीट नीचे मुरसलीम का शव दिखाई देने लगा। पुलिस ने गड्ढा खोदकर शव को बाहर निकालकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। बदबू न आए और शव जल्द गल जाए,इसके अलावा काफी मात्रा में तेजाब भी डाला गया था। तेजाब के कारण शव पूरी तरह से जल गया था। फॉरेंसिंक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जरूरी साक्ष्य एकत्र किए हैं।

 सिम से खुला राज

थानाप्रभारी हरिओम सिंह ने बताया कि जिस दिन से मुरसलीम गायब था उसी दिन उसका मोबाइल सर्विलांस पर लगा दिया गया था। दो दिन पूर्व मोबाइल एक्टिव हुआ और उसकी लोकेशन बागपत के गांव ढिकौली आई। पुलिस ने गांव ढिकौली निवासी कपिल कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ करनी शुरू कर दी।कपिल ने बताया कि वह तो गांव खैराजपुर में आईसक्रीम बेचने के लिए आया था। दो दिन पहले एक युवती ने उससे आईसक्रीम ली थी और पांच सौ रुपये का नोट दिया था। जब मैने पांच सौ रुपये का नोट घर जाकर खोला तो उसमें मोबाइल का सिम था। सिम को मोबाइल में डाला तो लगातार कई फोन आए। थानाप्रभारी ने बताया कि आईसक्रीम बेचने वाले ने युवती को पहचान लिया। इसके बाद ही युवती के घर पर सर्च अभियान चलाया गया और शव मिल गया।

खाना छोड़कर गए मुरसलीम की मिली लाश 

मुरसलीम का शव मिलने के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मां संजीदा ने बिलबिलाते हुए बताया कि दस अगस्त की दोपहर को मुरसलीम खाना खा रहा था। अचानक उसका फोन बजा। फोन पर बात करते हुए ही खाना बीच में छोड़कर चला गया और फिर वापस नहीं आया। बताया जा रहा है कि युवक युवती पर शादी करने का दबाव भी बना रहा था। इस बात को लेकर दोनों के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था।सपी देहात गाजियाबाद डॉ. ईरज राजा ने कहा, ‘युवक का गांव की युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती के घर की तलाशी ली गई तो कमरे में युवक का शव गड्ढे में दबा मिला। इस मामले में युवती और उसके परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।’

प्रेमिका के मुताबिक शादी से इनकार करने पर की  आत्महत्या 

पुलिस हिरासत में प्रेमिका से जब पूछा गया तो पहले तो वह चुप रही लेकिन बाद में बताया कि 11 अगस्त को मुरसलीम का फोन आया था और उसने पूछा था कि घर पर कौन है। उसने कहा कि घर में कोई नहीं है। इसके बाद वह उसके घर पर आ गया और शादी करने की बात कहने लगा। उसने उससे कहा कि हमारी शादी नहीं हो सकती है। परिजन उसका रिश्ता तलाश रहे हैं। यह कहकर वह बाहर आ गई। थोड़ी देर बात जब अंदर गई तो देखा कि मुरसलीम पंखे से लटका हुआ था। इसके बाद उसने खुरपी से कमरे के अंदर गड्ढा खोदा और उसे दबा दिया। हालांकि पुलिस युवती की बातों पर विश्वास नहीं कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.