बाँदा के अवंती नगर मुख्य मार्ग की हालत बद से बदतर,_मुन्ना बक्श
सड़क पर कीचड़ व गंदे जलभराव से नगरवासी बेहद परेशान
बाँदा। शहर के मोहल्ला अवंती नगर वार्ड नम्बर 19 मे नगर वासियो का घर से निकलना दूभर हो गया है अवंती नगर बाँदा जन सुविधाओं की उपेक्षाओ का शिकार लगातार विगत कई वर्षों से हो रहा है इसके पहले भी अवंती नगर वासियो ने मुख्य मार्ग (सडक) नाला नाली व आम रास्तों के निर्माण कराने के लिए नगर पालिका बाँदा और जिला प्रसाशन बाँदा को प्रार्थना पत्र देकर नगर वासियो ने माँग किया था परन्तु किसी जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों ने कोई सुध नहीं ली थी
गौरतलब है कि आज मोहल्ला अवंती नगर बाँदा के मुख्य मार्ग (सडक) की हालत बद से बदतर हो गयी है गंदे टैंको का पानी, घरों का पानी रास्ते मे हमेशा भरा रहता है जिसकी वजह से मार्ग पूरी तरह से टूट गया है रास्ते मे बड़े बड़े गढ्ढे हो गये है जिसके चलते आये दिन लोग गिरकर घायल हो रहे है रास्ता खराब होने के कारण स्कूली बच्चे पढने या ट्यूशन भी नहीं जाते है विद्यार्थियों की साईकिल पानी भरे रास्ते से नहीं निकल पाती है कपड़े भी खराब हो जाते है गंदा पानी भरा रहने से अनेको प्रकार के संक्रमण फैल रहे है जो छोटे छोटे बच्चों की जान का खतरा बना हुआ है
मार्ग की स्थिति बहुत ही खराब है साहब पर किसी जन प्रतिनिधि और किसी जिम्मेदार अधिकारियों को दिखाई नहीं दे रहा है
जो लोग साफ सफाई व विकास के नाम पे अपनी राजनीति चमका रहे है वह इस रास्ते से बिलकुल अंजान बने हुए है नगर पालिका बाँदा के कर्मचारी तो अवंती नगर के नाम पर अपनी ड्यूटी भी करते है लेकिन आप देखते ही समझ जायेगे की साफ सफाई किस जगह पर होती होगी घरों के दरवाजे तक गंदा पानी भरा है नाला नाली का पता नहीं है फिर सफाई कहा की होती है नगर पालिका बाँदा बिलकुल अनदेखी करने पर आमादा है जिससे अवंती नगरवासी खुशहाल नहीं है नगर वासियो ने जिलाधिकारी को लिखित प्रार्थना पत्र देकर खस्ताहाल रोड के बारे मे अवगत कराया है और जिलाधिकारी साहब से मुख्य मार्ग को दुरूस्त कराने की माँग की है
सरकार स्वच्छता को लेकर अभियान चला रही है उसके बाद भी बाँदा तहसील क्षेत्र के अ अतर्रा रोड अवंती नगर मार्ग पर गंदा पानी बहने से जलभराव व कीचड़ की समस्या बनी हुई है। इससे बच्चों के साथ बुजुर्ग इसमें गिरकर चोटिल हो रहे हैं। तीन वर्ष तक लगातार नगरवासियों की शिकायतों के बाद भी सांसद विधायक नगर पालिका एवं अधिकारियों द्वारा इस समस्या का निस्तारण नहीं कराने से मोहल्ले में नाराजगी है
गणेश शर्मा ने बताया कि इधर विकास के नाम पर न के बराबर काम हुआ है इस मार्ग पर नाली नहीं है जिसके चलते घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़क पर बह रह रहा है। पूरा रास्ता कीचड़ से भर गया है। आए दिन भी लोग गिरकर घायल हो रहे हैं। इस संबंध में , जनप्रतिनिधियों व नगर पालिका से लेकर तहसील तक के अधिकारियों से रास्ते व नाली निर्माण की गुहार लगाई जा चुकी है, लेकिन उसके बाद भी इस रास्ते के साथ गांव के अन्य रास्ते भी सही नहीं हुए हैं।-
प्रदर्शन करने वाले राजकुमार फौजी ,विचित्र वीर सिंह ,धनी राजपूत, गणेश प्रसाद शर्मा, कमलेश कुमार सिंह , राजोला अवस्थी,सविता राजपूत ,विश्वनाथ सिंह ,भूदेवी, राकेश, रामकिशोर ,जगदीश, सूरज ,राम मनोहर आदि।