बाँदा। पुलिस को एक बड़ी सफलता हांथ लगी है। जहां पुलिस ने नकली नोटों का कारोबार करने वाले गैंग का पर्दा फास किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से लगभग 1लाख 5 हजार 5 सौ रुपये बरामद हुए हैं। सभी को कब्जे में करते हुए दोनों अभियुक्तों को सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने का काम किया गया है।मामला बाँदा जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र का है जहां आज बाँदा पुलिस की एसओजी टीम के द्वारा नकली नोटों का कारोबार करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया गया है। प्रेसवार्ता के माध्यम से पूरे मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि आज पुलिस की एसओजी टीम व थाने की पुलिस ने जनपद में नकली नोटों का कारोबार करने वाले गैंग का खुलासा किया गया है। पकड़े गए सभी अभियुक्तों के पास से 1 लाख 5 हजार 5सौ रुपये बरामद किए गए हैं। जनपद को अपराध मुक्त रखने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है जिसके चलते मुखबिर के द्वारा एक सूचना दी गयी थी कि दो संदिग्ध लोग छोटे बाईपास के पास खड़े हैं। सूचना पर तत्काल पुलिस ने कार्यवाही करते हुए घेरा बंदी की जैसे ही उन लोगों को पता चला कि पुलिस ने हमे घेर लिया है तो उन्होंने वहां से भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस के द्वारा सजगता दिखाते हुए सभी को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास तलासी के दौरान 1 लाख 5 हजार 5 सौ रुपये बरामद हुए और उनके पास से एक डायरी भी बरामद हुई थी जिसकी जांच करने पर उसमें तमामं प्रकार के अवैध कारोबार करने के तरीके लिखे हुए थे। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि हम लोग प्रिंटर और स्कैनर व अन्य कैमिकलों का इस्तमाल करते थे। जिसके माध्यम से ये नकली नोटों का निर्माण करते थे।