राष्ट्रीय महिला आयोग एवं राज्य महिला आयोग द्वारा जिला प्रोवेशन विभाग के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम तहसील सभागार मे आयोजित_मुन्ना बक्श

 

बाँदा।राष्ट्रीय महिला आयोग एवं उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग द्वारा जिला प्रोवेशन विभाग के माध्यम से विधिक जागरूकता को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन तहसील सभागार में किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग सदस्य श्रीमती प्रभा गुप्ता रही कार्यक्रम में विभिन्न विभागों की महिला कर्मियों के साथ साथ स्वयंसेवी संगठनों महिला महाविद्यालय जिला स्तरीय अधिकारियों विधिक विभाग से जुड़ी विभिन्न जानकार वक्ताओं की उपस्थिति रही जिन्होंने महिलाओं के संबंध में विभिन्न कानूनों एवं अधिकारों के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की श्रीमती प्रभा गुप्ता द्वारा कहा गया कि महिलाओं को विधिक जानकारी होना अति आवश्यक है इसी के मद्देनजर महिला आयोग के द्वारा प्रत्येक जिले में कार्यक्रम कराया जा रहा है जिसके माध्यम से महिला अपने विधिक अधिकारों को जान सके और समय पर उसका उपयोग अपनी सुरक्षा एवं दूसरों को जानकारी देकर कर सकें कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में अपर जिला जज श्रीमती अनु श्रीवास्तव जी मौजूद रहे सीडब्ल्यूसी से श्रीमती अर्चना मिश्रा प्रिवेशन/ एसडीएम सुधीर कुमार महिला थाना इंचार्ज प्रतिमा सिंह महिला कल्याण अधिकारी आकांक्षा सिंह एवं बाल कल्याण अधिकारी राजीव सिंह वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीमती आशा सिंह कामिनी सिंह श्रीमती लक्ष्मी त्रिपाठी के साथ-साथ एक सैकड़ों महिलाओं की उपस्थिति रही ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.