सवा चौदह लाख की चोरी करने वाला भेजा गया जेल – चार दिन पहले धाता कस्बे के सर्राफा व्यवसायी के घर को बनाया था निशाना
फतेहपुर। चार दिन पहले धाता कस्बे का सर्राफा व्यापारी के घर से पांच लाख के जेवरात समेत सवा चौदह लाख की चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने नगरूवा मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। नकदी व जेवरात की बरामदगी के साथ पुलिस ने घटना में प्रयुक्त की गई स्कूटी भी बरामद की है। पुलिस ने अभियुक्त को जेल भेजा है। एसपी ने टीम को दस हजार नगद पुरस्कार दिया।
पुलिस लाइन के सभागार में प्रेस कांफ्रेंस में एसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि 22 अगस्त की रात धाता के सर्राफा कारोबारी गुलजार सिंह के घर लाखों की नगदी व जेवरात चोरी हो गए थे। मामले को लेकर पुलिस की टीम लगाई गई थी। बुधवार की सुबह सवा आठ बजे पुलिस टीम के हत्थे कौशाम्बी जिले के पैंसा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर जवई खाड़ेपुर का रहने वाला निखिल सिंह हत्थे चढ़ गया। पुलिस की सख्ती पर अभियुक्त ने सर्राफ के घर से चोरी की बात कुबूल की। अभियुक्त के खिलाफ धाता थाने में अभियोग पंजीकृत था। अभियुक्त के पास से नौ लाख चौदह हजार तीन सौ पचास रूपये नकद बरामद हुए हैं। अलमारी से उड़ाए गए करीब पांच लाख रूपए के जेवरात भी बरामद हुए हैं। इसके अलावा एक स्कूटी और दो लाल रंग के बैग मिले हैं। गुडवर्क करने वाली टीम को कप्तान ने दस हजार का इनाम दिया है। इस इनाम का हकदार थाना प्रभारी की टीम में शामिल उप निरीक्षक शिशिर कुमार सिंह, उप निरीक्षक तेज बहादुर यादव, हेड कांस्टेबल पृथ्वीराज सिंह, कांस्टेबल रामसूरत मौर्या, सतीश कुमार सिंह, अजीत सिंह यादव, दिलीप सरोज, अनीता यादव व रिंकू यादव बनी हैं।