बाँदा।25अगस्त। अतर्रा चुंगी चौकी तिराहा में पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने मौके पर जाकर चोरी वाली घटना का जायजा लिया मौके पर पहुँचे पूर्व चेयरमैन राजकुमार राज अमित शाह सेठ भोलू पीड़ित दुकानदार आलोक राजपूत एवं अन्य व्यापारी 25 अगस्त को शहर के व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल में बाँदा के एसपी अभिनन्दन जी से मिला और बताया कि अतर्रा चुंगी चौकी चौराहा प्रयागराज रोड में स्थित दुकानों में विगत दिनों से निरंतर चोरी हो रही है चोरियों से क्षुब्ध होकर पुलिस अधीक्षक बांदा अभिनंदन जी से मिलकर उनके कार्यालय में जानकारी देते हुए व्यापारियों ने बताया कि विगत दिनों 18 अगस्त को रात में तीन दुकानदारों की दुकानों से चोरी हुई थी जिसमें आलोक बुक डिपो भास्कर किराना स्टोर और मनीष रैकवार की कंप्यूटर ऑटो मोबाइल की दुकान प्रतिष्ठानों में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था जिसकी सूचना पीड़ितों ने पुलिस को दिया इसके पश्चात 21 तारीख को चोरों ने फिर से चोरी की और आज रात के 24 -25 अगस्त को चोरों ने फिर से वही चोरो ने चोरी की है जब घटनास्थल के ठीक सामने अतर्रा चुंगी पुलिस चौकी स्थापित है फिर भी चोरी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है ना ही खुलासा हो पा रहा है व्यापारी नेता राजकुमार राज पूर्व चेयरमैन ने पुलिस अधीक्षक को जानकारी देते हुए कहा कि यह घटनाएँ काफी दुखद है विगत 18 अगस्त को बदौसा थाना के सामने साहू फुटवियर की दुकान में भी चोरी हुई थी।