बाँदा यूपी: कैम्प कार्यालय बाँदा मे कांग्रेसियों ने राजिस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री स्व: बरकतुल्लाह खाॅन की मनाई जयंती _मुन्ना बक्श

बाँदा।25अगस्त। कैम्प कार्यालय अलीगंज में अल्पसंख्यक विभाग कांग्रेस ने राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री स्व0 बरकतुल्लाह खान की जयंती मनाई व चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उनकी जीवन शैली पर विचार व्यक्त किए गए। पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित ने कहा कि बरकतुउल्ला जी एक महान राजनीतिक व काबिल शख्स थे। जिनकी परख पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 इंदिरा गांधी जी ने की थी और लंदन से वापस बुलाकर उनको राजनीति में सक्रिय होने का आग्रह किया था व कुछ समय बाद उनको राजस्थान का मुख्यमंत्री बना कर एक मिसाल कायम की थी ।अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सै0अल्तमश हुसैन ने कहा कि राजस्थान के अकेले मुस्लिम मुख्यमंत्री बरकतुल्लाह खान सन 1971 से 1973 तक रहे ।जोधपुर के रहने वाले थे आज इनको खिराजे अकीदत पेश करते हैं। राजस्थान के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई कांग्रेस पार्टी ने आजादी के बाद से पांच मुख्यमंत्री मुस्लिम बनाये जो अपने में इतिहास है।जयंती कार्यक्रम में पूर्व विधायक शिरोमणि भाई,आकाश दीक्षित, अफसर अली, रामहित निषाद, वहीद अहमद, नाथूरामसेन,सनीपटेल,राघवेंद्रश्रीवास्तव,शिवबली सिंह,सलमान अली, जीशान खान,मुसाब, अयान,शब्बर खान,सरफ़राज़, बिलाल, इरफान ,सुखदेव गांधीकोंग्रेसजन शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.