जन्माष्टमी पर चल रहे कार्यक्रम पर मुंह में पेट्रोल भरकर करतब दिखाने में 8 झुलसे 

यूपी के हापुड़ में जन्माष्टमी पर सोमवार रात बड़ा हादसा हो गया। यहां कार्यक्रम के दौरान मुंह में पेट्रोल भरकर करतब दिखाने के दौरान आग लग गई। इसमें पांच बच्चों सहित आठ लोग झुलस गए। कार्यक्रम में भगदड़ मच गई। घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी मिल गई। पुलिस ने मामले की जानकारी होने से फिलहाल इनकार किया है।

जानकारी के अनुसार, घटना सोमवार रात करीब साढ़े 11 बजे पिलखुवा कस्बे के मोहल्ला गढ़ी की है। यहां पर जन्माष्टमी के मौके पर गली में कार्यक्रम हो रहा था। लोग भजन गा रहे थे। इस दौरान कुछ लड़कों ने मुंह में पेट्रोल भरकर करतब दिखाने शुरू कर दिए। बताया गया कि एक लड़के ने डंडे में कपड़ा बांधकर उसमें आग लगा रखी थी। जैसे ही बोतल से इस आग पर पेट्रोल छिड़का तो बोतल ने भी आग पकड़ ली।

आग बढ़ती देख बोतल फेंक दी गई। इसके बाद उसमें से एक साथ आग की ऊंची लपटें उठी और आसपास खड़े बच्चे चपेट में आ गए। इसमें मोहित समेत पांच बच्चे व तीन अन्य लोग झुलस गए। कार्यक्रम में अफरा-तफरी और भगदड़ मच गई। लोगों ने जैसे तैसे आग पर काबू पाया। कार्यक्रम वहीं समाप्त करना पड़ा। सभी झुलसे हुए लोगों व बच्चों को निजी डॉक्टर के यहां ले जाया गया। जहां से उन्हें प्राथमिक इलाज देकर घर भेज दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.