सामने आई पटना पुलिस की शर्मनाक हरकत:चाय देने से मना करने पर पुलिस वालों ने पहले मासूम को जमकर पीटा फिर पैरों पर खौलती चाय फेंकी, काफी देर छटपटाता रहा डिवाइडर पर मासूम
बिहार के पटना में एक मासूम पर पुलिस वाले की हैवानियत सामने आई है। चाय देने से मना करने पर पुलिस वालों ने पहले उसको जमकर पीटा, फिर उस पर खौलती चाय फेंक दी। इससे बच्चे के दोनों पैर बुरी तरह से जल गए। रोड के डिवाइडर पर बैठकर पीड़ित बच्चा जलन से काफी देर तक छटपटाता रहा। यह घटना राजधानी के हड़ताली मोड़ की है।पीड़ित मासूम का नाम सूरज कुमार है। उसने अपने ऊपर हुए इस खौफनाक हमले का आरोप पटना पुलिस की टीम पर लगाया है। घटना के वक्त चाय की दुकान पर सूरज के साथ-साथ उसके चाचा रमेश राय भी थे।
बताया जाता है कि हड़ताली मोड़ पर पंत भवन के आगे बच्चे के पिता चाय की दुकान लगाते हैं। सोमवार देर रात दुकान पर सूरज था। तभी पुलिस वालों ने चाय मांगी तो उसने मना कर दिया। इसके बाद पुलिस वालों ने चूल्हे से चाय खौलते बर्तन को उठाया और सीधे उसके पैरों पर फेंक दिया। इसके बाद वो लोग चले गए।
पीड़ित बच्चे ने बताया- “दुकान पर एक बोलेरो से 5-6 पुलिस वाले उतरे थे। सभी श्रीकृष्णा पुरी थाना के थे। उन्होंने गुस्से में यह काम किया।’ हालांकि, इस मामले में अभी तक किसी प्रकार की कंप्लेन थाना में नहीं की गई है। पंत भवन का इलाका श्रीकृष्णा पुरी थाना के तहत आता है।
थानेदार सतीश कुमार सिंह ने कहा- “इस तरह की हरकत हमारे पुलिस वाले कर ही नहीं सकते हैं। इस मामले की जानकारी सचिवालय डीएसपी राजेश प्रभाकर तक भी पहुंची। वो बच्चे के बयान वाले वीडियो के आधार पर उन्होंने इस मामले की जांच खुद शुरू कर दी है। भास्कर में खबर आने के बाद सचिवालय डीएसपी खुद पीड़ित बच्चे के पास पहुंचे। राजेश प्रभाकर के अनुसार सामने में भी बच्चे ने उसी बात को दोहराया जो उसने वीडियो में कही थी। इनकी जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि खोलेता हुआ चाय इस मासूम पर किन पुलिसवालों ने फेंकी थी।