यूपी के बरेली में बहुत कोशिशों के बाद भी बेसिक शिक्षकों की स्कूल से गायब रहने की आदत नहीं छूट रही है। 14 अगस्त से 26 अगस्त के बीच विभागीय अधिकारियों और जिला समन्वयकों ने स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान 61 शिक्षक, अनुदेशक, शिक्षामित्र, कर्मचारी आदि स्कूल से गायब मिले। बीएसए ने इन लोगों का वेतन रोकने का आदेश जारी किया है। खुद बीएसए ने भी 31 अगस्त को बिथरी ब्लाक का निरीक्षण किया।
जूनियर हाईस्कूल धौरेरा माफी में 217 नामांकित छात्रों के सापेक्ष सिर्फ 27 छात्र मौजूद थे। सिर्फ प्रशिक्षु शिक्षक पढ़ा रहे थे। आधी-अधूरी किताबें ही बंटी थी। पूरे स्टाफ को वर्ष 2021-22 के लिए प्रतिकूल प्रविष्टी दी गई है। प्राइमरी स्कूल धौरेरा माफी में स्थिति अच्छी मिली। जूनियर हाईस्कूल चावड़ में एक हफ्ते में किताबें बांटने का निर्देश दिया गया। कंपोजिट स्कूल जसोली में छात्र उपस्थिति बढ़ाने का निर्देश दिया।