न्यूज़ वाणी। खबर का हुआ असर चिल्ला पुल में खिसके पिलर को बनाने का काम शुरू*_फहीम भारतीय

 

*बांदा*। कानपुर बांदा मार्ग पर स्थित चिल्ला व शादी मदनपुर के बीच में यमुना नदी में बने चिल्ला पुल का एक पिलर सोमवार को खिसक गया जिससे अप्रोच मार्ग पर करीब 7 इंच की दरार पड़ गई थी। प्रशासन की तरफ से कोई हादसा ना हो इसके लिए बुधवार को बैरिंग कटिंग लगाकर साइकिल व मोटरसाइकिल को छोड़कर सभी बड़े वाहन चिल्ला के पुराने पुल से निकाले जा रहे थे। इससे चार पहिया वह बड़े वाहनों का आवागमन ठप कर दिया गया है रविवार की सुबह सेतु निगम के एक्सीएन संतोष कुमार सहित कई अधिकारी व कर्मचारियों ने पहुंच गए अप्रोच मार्ग में हुए दरार को चेक किया। आज मंगलवार को चिल्ला पुल में सेतु निगम द्वारा केन मशीन ,जेक व अन मशीनरी सामान भेज कर पुल के ऊपर टेंट आदि लगाकर काम की शुरुवात कर दिया है। बता दें कि इस पुल का निर्माण उत्तर प्रदेश सेतु निगम न वर्ष 2016 में करवाया था। अचानक से पुल के पिलर नंबर 12 खिसक गया। जिससे अप्रोच रोज मार्ग पर जॉइंट के पास 7 इंच का गैप हो गया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.