न्यूज़ वाणी इटावा इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी के पदाधिकारियों ने गुरुवार की सुबह राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से शिष्टाचार भेंट की।
सुमेर सिंह किले पर रेड क्रॉस सोसायटी के पदाधिकारियों ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से भेंट करके उन्हें रेड क्रॉस की गतिविधियों के बारे में बताया। यह भी बताया कि कोरोना काल में रेडक्रॉस ने क्या-क्या कार्य किए हैं। इसके साथ ही रेडक्रॉस ने राज्यपाल से अनुरोध किया कि वृद्ध आश्रम की कमी महसूस की जा रही है जिसकी काफी जरूरत है। यदि प्रशासन की ओर से जमीन या भवन उपलब्ध करा दिया जाए तो रेड क्रॉस सोसाइटी वृद्ध आश्रम का संचालन करने के लिए तैयार है । सोसायटी की ओर से चेयरमैन- डॉक्टर केके सक्सेना, सचिव- हरीशंकर पटेल, कोषाध्यक्ष- विजय शंकर वर्मा, कार्यकारिणी सदस्य- डॉ आशीष दीक्षित, संजय सक्सेना, राजेश वर्मा तथा आरएन वर्मा र्वाइस पैर्ट्रेन ने राज्यपाल से भेंट की। रेड क्रॉस सोसायटी की ओर से बच्चों में वितरित करने के लिए कॉपियां, पेंसिल, रबड़ तथा कटर भी दिए गए।