नगर पंचायत अध्यक्ष ने शोकसभा आयोजित कर अटल जी को दी भावभीनी श्रृद्धाजंलि।
ऊँचाहार । भारत रत्न से सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के निधन पर पूरा क्षेत्र शोक में डूब गया। चेयरमैन शाहीन सुल्तान ने श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर पूर्व प्रधानमंत्री जी को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
शनिवार को चेयरमैन शाहीन सुल्तान ने नगर पंचायत कार्यालय में एक शोकसभा आयोजित कर अटल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रृद्धाजंलि अर्पित करते हुए उनकी स्मृतियों को साझा किया। चेयरमैन शाहीन सुल्तान ने कहा कि अटल जी ने कहा था कि हम हिन्दुस्तान को विश्व पटल पर आत्मनिर्भर और मजबूत करके दिखाएंगे, और उसी दिशा में उन्होने कार्य करने का साहस दिखाया।। श्रीमती सुल्तान ने कहा कि अटल जी सबको साथ लेकर चलने में विश्वास रखते थे। चाहे भारत-पाकिस्तान बस सेवा शुरू करना हो या शक्तिशाली अमेरिका के दबाव के बावजूद परमाणु परीक्षण। सभी विरोध को दरकिनार कर अटल बिहारी बाजपेयी ने पोखरण में परमाणु परीक्षण कर भारत को शक्तिशाली देश के रूप में स्थापित किया। उनका जाना सचमुच एक महत्वपूर्ण भारतीय युग का अंत है। शोक सभा मे उपजिलाधिकारी राजेश प्रसाद तिवारी ने कहा कि भारतीय राजनीति के पुरोधा, भारत रत्न पंडित अटल बिहारी वाजपेयी जी ने देश को आगे बढ़ने का काम किया। अधिशासी अधिकारी निखिलेश मिश्रा ने कहा कि जिस प्रकार परिवार में शीर्ष की उपस्थिति, मानसिक संतोष, सुरक्षा व सहयोग प्रदान करती है। सच में वही भावनात्मक अहसास परम श्रद्धेय पूर्व प्रधानमंत्री पं अटल बिहारी बाजपेयी की उपस्थिति से मिलता था। चेयरमैन प्रतिनिधि अरशद सुल्तान ने कहा कि समय-समय पर उनके कौशल से पूर्ण देशभक्ति भावना, मानव कल्याण में निहित संयमित शब्दों के समावेशी राष्ट्रनीति को देश मे महत्वपूर्ण सृजनात्मक संकल्पना को समर्पित उनकी स्वर्णिम चतुर्भुज योजना ने देश के विकास को गति प्रदान की। आज भारत को अपूर्ण क्षति हुई है जो जल्द पूरी होने वाली नहीं है। श्रधांजलि सभा मे मो फारूक,सभासद अखिलेश पांडेय,राजू सभासद,मो वसीम,राज बहादुर,नरेंद्र गुप्ता,लालू, मनोज त्रिदेवा, मो अंसार, मनीष कुमार,अरविंद मौर्य मौजूद रहे।
ऊंचाहार से लाल जी शुक्ला की रिपोर्ट