निकला महिला की ओवरी से 9 किलो का ट्यूमर, 17 साल पहले ही निकल चुका था गर्भाशय, सवा घंटे की मेजर सर्जरी से बची महिला की जान
यूपी के वाराणसी में एक महिला के गर्भाशय से 9 किलोग्राम का ट्यूमर निकाला गया है। 45 साल की महिला का वाराणसी के अर्नब हॉस्पिटल एंड सर्जिकल सेंटर में मेजर ऑपरेशन किया गया। उसके दाईं ओर के ओवेरियन सिस्ट में मौजूद भारी भरकम ट्यूमर को डॉक्टरों को सफलता पूर्वक निकाल दिया। इस कठिन काम को 2 डॉक्टर और एक अस्सिटेंट समेत 4 लोगों की टीम ने सवा घंटे में अंजाम दिया। डॉक्टरों ने बताया कि महिला का गर्भाशय 17 साल पहले ही निकाला जा चुका था। अब ओवरी पर भी खतरा बना हुआ था। मगर, ओवरी को नुकसान पहुंचाए बगैर ही इस खतरनाक ट्यूमर को बाहर निकाल लिया गया।
कभी भी अंदर फट सकता था ट्यूमर
डॉक्टरों के मुताबिक यह ट्यूमर कभी भी अदंर फट सकता था और जहर फैल जाता तो तत्काल मौत हो सकती थी। मगर समय पर ऑपरेशन करके मरीज की जान बचा ली गई। महिला को अब 7 दिन तक डॉक्टरों के ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा। वहीं, शुक्रवार से उसे मुंह से खाना-पानी आदि दिया जाएगा।
इस ऑपरेशन में बनारस के 2 सर्जन डॉ. एमपी मिश्रा और डॉ. विवेक चंद्र मिश्रा, 1 असिस्टेंट श्याम यादव और नर्सिंग स्टाफ शालिनी शर्मा शामिल रहीं।
महिला लो ब्लड प्रेशर से पीड़ित थी
डॉ. विवेक मिश्रा ने बताया कि मरीज लो ब्लड प्रेशर से पीड़ित थी और जैसे चीड़-फाड़ शुरू हुआ तो उसका बीपी डाउन होने लगा। ऐसे में एनेस्थिसिया के डॉक्टर के साथ मिलकर उस पर नियंत्रण पाया गया। इतना बड़ा ट्यूमर ऑपरेशन करके निकालना इतना आसान नहीं था, इसके लिए लोग एम्स और मुंबई तक जाते हैं।