डीएम की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मे कोविड सर्विलांस अभियान हेतु समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न_मुन्ना बक्श
बाँदा। कोविड सर्विलांस अभियान हेतु जिला समन्वय समिति की बैठक जिलाधिकारी बांदा श्री आनन्द कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई।बैठक में उपस्थित जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 एम0सी0 पाल द्वारा अवगत कराया गया कि अभियान में कोविड संवेदीकरण, ज्वर पीडित व्यक्तियों, कोविड तथा क्षय रोग के लक्षण युक्त व्यक्त्यिों, नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चों तथा 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में कोविड टीके की पहली खुराक न प्राप्त करने वाले व्यक्तियों के चिन्हीकरण तथा सूचीबद्ध किये जाने हेतु विशेष अभियान दिनांक 07 सितम्बर, 2021 से 16 सितम्बर, 2021 तक संचालित किया जायेगा।
जिलाधिकारी द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया गया कि ग्रामों में नियमित रूप से साफ-सफाई का वृहद अभियान चलाया जाये तथा अपसी समन्वय स्थापित करते हुये अभियान सफल बनाये। उन्होंने समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी विभाग इस अभियान को सफल बनाये जाने हेतु अपना-अपना सहयोग प्रदान करें। जिससे अभियान सफल हो सके। साथ ही मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित करते हुये यह अभियान को पल्स पोलियो अभियान के माइक्रोप्लान के आधार पर ही माइक्रोप्लान तैयार कर आयोजित कर सफल बनाया जाये।
इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री वेदप्रकाश मौर्या, नगर मजिस्ट्रेट श्री केशवनाथ गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 विजय कुमार तिवारी,क्षेत्राधिकारीनगर,समस्तउपजिलाधिकारी, जिलापंचायतराजअधिकारी,आई0सी0डी0एस0, शिक्षा विभाग, डब्लू0एच0ओ0, यूनीसेफ एवं स्वंसेवी संस्थाओं सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।