न्यूज़ वाणी इटावा में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा डा0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अभियान क्रम एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी सैफई के नेतृत्व में थाना वैदपुरा पुलिस कार्यवाही करते हुए 01 अभियुक्तो को चोरी के 06 मोबाइल सहित गिरफ्तार किया गया । घटना दिनाकं 02.09.2021 को थाना वैदपुरा पर वादी प्रेमकिशोर पुत्र सत्यप्रकाश निवासी ग्राम बिरौली थाना वैदपुरा द्वारा थाना वैदपुरा सूचना दी कि दिनांक 01.09.2021 की रात्रि को मेरे घर से किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया था । तथा पूर्व में भी मेरे गॉव में मोबाइल चोरी की घटना हो चुकी है । वादी की तहरीरी सूचना के आधार पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना वैदपुरा पर मु0अ0स0 95/21 धारा 380 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया ।
उक्त चोरी की घटना के अनावरण करने हेतु थाना वैदपुरा से पुलिस टीम का गठन किया गया । पुलिस टीम द्वारा इलैक्ट्रोनिक एवं मैनुअल साक्ष्य संकलित करते हुए मोबाइल चोर की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम प्रयासतर थी । इसी क्रम में दिनांक आज दिनांक 04.09.2021 को अभियुक्त सौरभ कुमार पुत्र सुखवीर सिंह निवासी ग्राम बिरौली थाना वैदपुरा जनपद इटावा को अम्बेडकर पार्क के पास वैदपुरा से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से विभिन्न कंपनियों को मोबाइल बरामद किए गए । गिरफ्तार अभियुक्त से बरामदगी कें संबंध में पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा यह विभिन्न स्थानों से चोरी किए गए है । गिरफ्तार का नाम 1. सौरभ कुमार पुत्र सुखवीर सिंह निवासी ग्राम बिरौली थाना वैदपुरा जनपद इटावा
1. 01 मोबाइल इन्फिनिक्स हॉट-08 2. 02 मोबाइल रियल मी नॉर्जो3. 01 मोबाइल रियल मी 4. 01 मोबाइल सैमसंग 5. 01 ओप्पों कम्पनी 1. मु0अ0स0 95/21 धारा 380/411 भादविपुलिस टीम- श्री बृजेश सिहं थानाध्यक्ष वैदपुरा मय टीम ।