अजगर की दहशत से सहमें किसान राष्ट्रीय पक्षी मोर को बनाया निवाला_सागर सोनी

थाना किशनपुर के ग्राम बहीयापुर के समीप एक किसान के खेत में भारी-भरकम अजगर ने राष्ट्रीय पक्षी मोर को अपनी जकड़ में लेते हुए उसे मार डालाअजगर की दहशत इतनी फैली हुई है कि किसान अपने खेतों में जाने से भी घबराने लगे यह अजगर अक्सर घूमता नजर आता है उसे जो भी पशु पक्षी नजर आते हैं उसी को वह अपना निवाला बना लेता है इस समय धान की फसल चारों तरफ है किसान दवा का छिड़काव करने जाते हैं या फिर अपने खेतों की देखभाल करने जाते हैं लेकिन वहां अजगर के उपस्थित रहने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है बहियापुर के अमर कुमार दुबे उर्फ मंगू ने बताया की अजगर शिकार को पकड़ने के बाद सीधे जंगलों की तरफ चला जाता है और फिर वापस आता है विशालकाय अजगर जिसकी लंबाई लगभग 10 फुट बताई जा रही है और उसका वजन भी काफी भारी भरकम है उसने राष्ट्रीय पक्षी मोर को अपनी गिरफ्त में लेते हुए उसे मार डाला तथा उसे खाकर पास के जंगलों में घुस गया तहसील संवाददाता अवधेशकुमार दुबे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.