पात्र मजदूर का आशियाना दे रहा मौत की दवा*_सागर सोनी

फतेहपुर/खागा कस्बे स्थित नई बाजार वार्ड नंबर 4 निवासी चंद्रावती पत्नी रामगोपाल अपने जर्जर मकान में 5 बच्चों के साथ पलायन कर रहा है जो कि खागा कस्बे में ही रहकर मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है जिसका मकान पूर्णतयः जर्जर कच्चा है जो किसी बड़े हादसे का शिकार हो सकता है सभासद ओम प्रकाश को कई एक बार अवगत कराने के बाद रिश्वत का चढ़ावा ना देने की परिस्थिति होने के कारण पात्र को ध्यान नहीं दिया जा रहा है
आपात्रों की सुविधा शुल्क मिलने के कारण पात्र बना दिया जाता है पात्र ग्रहणी धराशाही होकर अपने नन्हे नन्हे बच्चों की बारिश में घर गिरने से दबकर मरने की डर से कहीं शहर मजदूरी कर फुटपाथ पर जीवन यापन करने को कह कर घर से पलायन कर गई है वही उसका पति रामगोपाल अपनी तीन बच्चियों के साथ उसी जर्जर मकान में रहकर बीमार अवस्था में मजदूरी करके जीवन यापन कर रहा है मोहल्ले वासियों की जानकारी पर मौके पर पहुंची मीडिया आवाज उठाई जानकारी ली तो मोहल्ले वासियों ने बताया की पूर्व में 3 बार आवेदन करने के बाद आवेदिका चंद्रावती के मासूमों के सरपर मौत का साया मंडरा रहा है कहने को तो बड़े बड़े सरकार के नुमाइंदे अपने कार्यक्रम में प्रवचन सुनाते हैं पर उनकी आंखें आकाश के उजाले में कंचे खेलती हैं वहीं इसी कस्बे में सांसद विधायक अक्सर टहलते रहते हैं पर दलित बस्ती की ओर जाकर दलित मजदूर चंद्रावती पत्नी बीमारी ग्रसित रामगोपाल के परिवार की तरफ नजर ही नहीं जाती है

Leave A Reply

Your email address will not be published.