खागा नगर के पूर्वी क्षेत्र में सुजरहीके पास पेट्रोल टंकी से लेकर सूज रही गांव के मोड़ तक तथा पावर हाउस के सामने मीट वालों की दुकानें लगती है जहां पर ट्रक बड़ी मात्रा में खड़े होते हैं कुछ ट्रक वाले खड़ा करके मीट लेते हैं कुछ वहीं पर खाना बनाते रहते हैं जिससे सुबह 6:00 बजे से लेकर 10:00 बजे तक इतनी संख्या में खड़े हो जाते हैं कि सड़क को पार करना या सड़क के किनारे चलना मुश्किल हो जाता है यह केवल मीट की दुकानों के कारण होना बताया जा रहा है कि प्रत्येक ट्रक वाले केवल मीट खरीदने के लिए यहां पर अपना ट्रक खड़ा करते हैं और घंटों खड़ा रखते हैं सुबह सुबह ही बच्चे स्कूल आने जाने के लिए साइकिलों से निकलते हैं जिससे वह बगल क्रॉसिंग करते हैं जिससे सामने की गाड़ियां भी दिखाई नहीं देती हैं वहीं प्रशासन की बात करें तो कुछ दिनों पहले यह फरमान जारी किया गया था कि खागा सूज रही हो या खा गा के इधर-उधर की रोड पर जो ट्रक जीटी रोड पर खड़े होते हैं उनको खड़ा नहीं किया जाएगा खड़ा करेगा उसे जुर्माना देना होगा लेकिन उस आदेश के अभी 1 महीने भी नहीं बीते होंगे कि वहां पर जमावड़ा लगना शुरू हो गया है पुलिस प्रशासन की आंखों में धूल झोंकता यह नजारा अपने आप में बड़ा आश्चर्य का विषय है फोटो लेते समय एक व्यक्ति पत्रकार महोदय के पास आया और गाड़ी के सामने खड़ा होकर बोला यह आप क्या कर रहे हैं जवाब मिला हम इसकी फोटो ले रहे हैं उसने कहा हम सपा के पदाधिकारी हैं यहां पर हमारी भी मीट की दुकान चलती है आप ऐसा ना करें इसके पीछे की कहानी थी उन्होंने बताया कि हम बहुत से लोगों को फ्री में भी मीट पहुंचा देते हैं जिसके एवज में हम आजाद दुकानदारी कर रहे हैं दुकानदारी तो आप करिए खूब करिए लेकिन इस प्रकार से दूसरों की जान को जोखिम में डालने के लिए मत करिए क्या यहां पर प्रशासन भी व्यवहारिकता देख कर के दुकानों को छूट देता है या फिर उधर किसी का ध्यान नहीं जाता या फिर अन्य कोई कारण हो सकता है लेकिन जनाब जो आदेश दीजिए उसका पालन तो कीजिए।