कानपुर-बाँदा नेशनल हाईवे में हुए कई दर्जन गड्ढे हो रहे हैं जानलेवा_मुन्ना बक्श के साथ फहीम भारतीय की रिपोर्ट

 

पैलानी।कानपुर-बाँदा नेशनल हाइवे में हुए कई दर्जन गड्ढे हो रहे हैं जानलेवा।आये दिन राहगीर घायल हो रहे हैं।खतरनाक गड्ढे होने के कारण ओवरलोड ट्रकों की धमाचौकड़ी कहे या घटिया सामग्री से हाईवे का निर्माण।लेकिन सबसे अधिक परेशानी छोटे वाहन वालो को होती हैं।कानपुर-बाँदा नेशनल हाईवे की लंबाई जिले में मवई से लेकर चिल्ला तक करीब 40 किलोमीटर है,इस पूरी लंबाई में करीब एक सैकड़ा से अधिक छोटे-बड़े गड्ढ़े हैं। बरसात में इन गड्ढों में पानी भर जाता है और राहगीरों/ दो पहिया व चार पहिया चालकों को गड्ढ़े होने का आभास नही होता ऐसी स्थिति में जब वाहन गुज़रते हैं और दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं।जो आप इन वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह के गड्ढे हो गए हैं नेशनल हाईवे में।नेशनल हाईवे के किनारे-किनारे बसें गांवों में मवई, लामा,पपरेन्दा,अतराहट,पलरा,दोहतरा,तारा,चिल्ला के ग्रामीण गड्ढों से बेहद परेशान हैं।कस्बेवासियों ने जिलाधिकारी व नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अभियंताओं से सड़क दुरुस्त कराने की मांग की है।वहीं नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की रायबरेली शाखा के प्रोजेक्ट मैनेजर अशोक तिलक का कहना है कि अधिकृत कम्पनी का ठेका खत्म हो गया है, सितंबर अंत तक नए टेण्डर की प्रक्रिया पूरी हो रही है, इसके बाद युद्ध स्तर में काम शुरू होगा, फ़िलहाल अस्थायी तौर पर नेशनल हाईवे में हुए गड्ढों को जल्द भरवाया जायेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.