रायबरेली कोरोना मानवीय त्रासदी लेकर ।आया विश्व के कई देशों सहित कुवैत भी इसकी चपेट में रहा लगातार लॉक डाउन होने के कारण रोजगार ठप हो चुके थे प्रवासी मजदूर त्राहिमा म त्राहिमाम कर रहे थे उन्हें दो वक्त की रोटी के लाले पड़ रहे थे ऐसे में प्रवासी भारतीयों के हित में संगठित सामाजिक संस्थाएं इंडियन सपोर्ट कम्युनिटी ग्रुप यू पी एन आर आई फोरम कुवैत जैसी सामाजिक संस्थाओं के कोरोना योद्धाओं ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए प्रवासी भारतीय मजदूरों की हर संभव मदद करते रहे
इन कोरोना योद्धाओं कीअद्वितीय स्मरणीय अद्भुत कार्य सेवा को देखकरसहारा कुवैत ग्रुप आफ कंपनीज के चेयरमैन श्री एजाज अहमद सरफराज ने यू पी एन आर आई फोरम कुवैत अध्यक्ष डॉ मोहन राम की मौजूदगी में संगठन के जांबाज कार्यकर्ताओं कोपुष्पगुच्छ एवं उपहार देकर किया सम्मानित किया गया ।इस सम्मान पर रायबरेली में जैसे ही खबर मिली लोग फूले नहीं समाए ।ऊंचाहार तहसील के कजियाना गाँव निवासी नफीस इदरीसी के इस सम्मान पर क्षेत्रीय विधायक मनोज पाण्डेय, डा यूसुफ मन्सूरी, पू जिला पंचायत सदस्य संतराम पासी, सपा नेता इरफान सिद्दीकी, सबीहुल हसन, नूर उल खान,दिलीप ओझा,अम्बिकेश त्रिपाठी और प्रदेश महामंत्री सभासद एशोसिएशन जनाब इसरार हैदर (रानू ) आदि लोगों हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है ।