इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा एसएसपी इटावा बृजेश कुमार सिंह को किया सम्मानित*_संजीव शर्मा

 

इटावा। इटावा जनपद में बेहतर पुलिस व्यवस्था देने, पत्रकारों का सहयोग करने, अपराधों पर रोकथाम लगाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक एंड प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन भारत के पदाधिकारियों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ बृजेश कुमार सिंह जी को पगड़ी, अंगवस्त्र व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ बृजेश कुमार सिंह द्वारा जिले में आपराधिक मामलों पर लगाम लगाकर जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इसके अलावा पिछले दिनों इटावा के बाढ़ ग्रस्त गांव में खुद जाकर निरंतर बाढ़ पीड़ितों की मदद करने व राहत कार्य बचाव कार्य करने के लिए, इसके अलावा कोरोना काल में गैस की आपूर्ति के लिए पुलिस की सक्रियता व शांति व्यवस्था, जिले के तमाम अपराधियों को जेल भेजने, जनपद की पुलिस द्वारा पत्रकारों का सहयोग करने, जिले की पुलिस द्वारा पुलिस मित्र की तरह कार्य करने को लेकर आज इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा सोमवार को 21 सदस्य पदाधिकारियों ने की टीम ने इटावा एसएसपी कार्यालय में पहुंचकर एसएसपी को सम्मानित किया।इस अवसर पर राजीव यादव मंडल अध्यक्ष, विनीत कुमार सचिव कानपुर मंडल, सुशील तिवारी उर्फ रिंकू जिला संयोजक, पुष्पराज जिला अध्यक्ष, अनिल चौधरी वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष, संजय कुमार जिला उपाध्यक्ष, प्रशिकांत और संदीप गौतम मीडिया प्रभारी, डॉक्टर अखिलेश जिला सचिव, विशाल रावत, विमल कुमार, पवन सिंह, अनिल कुमार, अवनीश कुमार, विपिन सिंह भदोरिया, राहुल सिंह, चंद्र प्रताप भदोरिया, प्रेम किशोर माथुर, अनुराग राजपूत, आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.