न्यूज़ वाणी इटावा सैफई 06 सितम्बर (अनिल कुमार पाण्डेय)। उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के पैथोलाजी एवं ब्लड बैंक विभाग तथा राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (नाको)े के सहयोग से शिक्षक दिवस पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन विश्वविद्यालय के अधीन संचालित पैरामेडिकल महाविद्यालय में किया गया। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 38 रक्तदाओं ने पंजीकरण कराया तथा 52 रक्तदाताओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। कार्यक्रम का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 (डा0) रमाकान्त यादव ने किया। इस अवसर पर पैथोलाजी एवं ब्लड बैंक विभाग से असिस्टेन्ट प्रोफेसर डा0 अभय सिंह, डा0 श्वेता चौधरी, प्रभारी ट्रामा सेन्टर डा0 सोमेन्द्र पाल सिंह, डा0 राजमंगल यादव, विभागाध्यक्ष पैरामेडिकल सूरज कुमार, प्रशासनिक अधिकारी उमाशंकर आदि उपस्थित रहे। स्वैच्छिक रक्तदान करने वालों में पैरामेडिकल स्टूडेन्ट्स, स्टाफ आदि रहे। सभी स्वैच्छिक रक्तदाताओं को ब्लड बैंक द्वारा प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 (डा0) रमाकान्त यादव ने कहा कि ब्लड बैंक द्वारा शिक्षक दिवस पर स्वैच्छिक रक्तदान की पहल से रक्तदान की मुहिम को सकारात्मक बल मिलेगा। उन्होंने कहा कि आज रक्तदान की भ्रान्तियों से जनसामान्य को जागरूक करने की आवश्यकता है। प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति का यह सामाजिक दायित्व है कि खुद रक्तदान करने के साथ-साथ अपने परिवार के सदस्यो, मित्रों एवं अन्य लोगों को भी स्वैच्छिक रक्तदान के लिए प्रेरित करे। उन्होंने कहा कि स्वैच्छिक रक्तदान हेतु कोई भी स्वस्थ व्यक्ति विश्वविद्यालय के ब्लड बैंक में कभी भी सम्पर्क कर स्वैच्छिक रक्तदान कर सकता है। वर्तमान में तकनीकी विकास के कारण एक व्यक्ति के दिये गये रक्त से दो-तीन मरीजों का जीवन बचाया जा सकता है। स्वैच्छिक रूप से रक्तदान के लिए आज सभी स्वस्थ व्यक्ति को आगे आने की जरूरत है।