यूपी में सोमवार की रात को हुए दो बड़े हादसे में दो बच्चों समेत 8 की जान चली गई। पहला हादसा गाजियाबाद में हुआ यहां हरिद्वार से मुंडन संस्कार कराकर लौट रहे लोगों की कार को दिल्ली-मेरठ हाईवे पर ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में दो पुरुष एक महिला और दो बच्चों की मौत हुई। वहीं वाराणसी में नेशनल हाईवे-19 पर ट्रक की टक्कर से स्कॉर्पियो सवार एक महिला समेत तीन की मौत हो गई। जबकि दो घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।
गाजियाबाद में कार में दो परिवारों के 7 लोग थे सवार
गाजियाबाद के मकनपुर इंदिरापुरम के रहने वाले सोनू उमर (45) साल सोमवार को हरिद्वार गए थे। परिवार में एक बच्चे का मुंडन संस्कार था। देर रात सभी वापस कार से लौट रहे थे लेकिन रास्ते में मेरठ एक्सप्रेसवे पर मसूरी थाना क्षेत्र में गांव कलछीना के निकट विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में निधि (40 साल) परी, देवसेना और उमर (1 साल) साल की मौत हो गई। सोनू शिल्पी और श्री को कविनगर स्थित सर्वोदय अस्पताल ले जाया गया। आशीष को राहगीरों द्वारा अन्य अस्पताल में एडमिट कराया गया। इलाज के दौरान आशीष और शिल्पी ने भी दम तोड़ दिया।
एसएसपी पवन कुमार ने बताया कि प्राथमिक जानकारी में ट्रक चालक के विपरीत दिशा में एक्सप्रेस-वे पर चलने और सामने से आ रही कार को टक्कर मारने की बात सामने आई है। ट्रक चालक को भोजपुर थाना क्षेत्र में पकड़ लिया गया है।
वाराणसी में ट्रक की टक्कर से स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़े
वाराणसी में नेशनल हाइवे-19 पर हादसा हुआ। राजातालाब थाने की पुलिस के अनुसार, स्कॉर्पियो सवार लोग वाराणसी से प्रयागराज की ओर जा रहे थे। वीरभानपुर के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से स्कॉर्पियो सवार जौनपुर जिले के जलालपुर थाना अंतर्गत सरकोनी निवासी सूरज (20) एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई।हादसे में गंभीर रूप से घायल 2 महिलाएं अचेत हैं। हादसे की सूचना पाकर राजातालाब थाने की पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए वाराणसी स्थित BHU ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। इसके साथ ही मृतकों का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। हादसे की सूचना मृतकों के परिजनों को पुलिस की ओर से दे दी गई है। फरार ट्रक ड्राइवर की तलाश की जा रही है।
अभी बाकी है घायलों और 2 मृतकों की शिनाख्त
राजातालाब थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों के आने पर घायलों और मृतकों की शिनाख्त हो सकेगी। परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है। हादसे में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियो को क्रेन की मदद से उठवा कर राजातालाब थाने में खड़ा करा दिया गया है।