सलोन रायबरेली के दबंग तहसीलदार ने फरियादी पर बनाया सुला का दबाव भागने पर दौड़ाकर पकडवाया दिया गाली वीडियो हुआ वायरल- फरहान सिद्दीकी

 

सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भले ही आये दिन मातहतों को फरियादियों से मित्रवत व्यवहार का निर्देश देते रहें किन्तु रायबरेली जिले के सलोन तहसील में तैनात तहसीलदार अजय कुमार आये दिन फरियादियों से अभद्रता करते नजर आते हैं दरअसल सोमवार को तहसीलदार सलोन के कार्यालय में हड़कंप उस समय मचा जब तहसीलदार अजय कुमार ने अवैध कब्जे कि फरियाद लगाने गए फरियादी पर जबरन हस्ताक्षर करने का दबाव बनाया जिस पर यदि पीड़ित कि मानें तो तहसीलदार अजय कुमार ने फरियाद लगाने पर उल्टा पीड़ित को ही जेल भेजने कि धमकी दे दिए।दरअसल उमेश नाम के व्यक्ति ने पीड़ित रामचंद्र उर्फ कल्लू कि जमीन से पेड़ कटवा दिया शिकायत पर तहसीलदार अजय कुमार ने फरियादी को गाली देने लगे सुलहनामा पर हस्ताक्षर करने का विरोध कर कार्यालय से भगे फरियादी को अपने चपरासी व होमगार्डों से दौड़ा कर पकड़वाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हड़कंप मच गया यदि तहसील क्षेत्र के ग्रामीणों कि माने तो आये दिन तहसीलदार सलोन अजय कुमार फरियादियों अभद्रता करते रहते हैं छोटी इनकी कार्यशैली का हिस्सा बना हुआ है।
रायबरेली।तहसीलदार सलोन अजय कुमार कि दबंगई आई सामने शिकायत करने गए फरियादी दम्पत्ति पर बनाया जबरन हस्ताक्षर करने का दबावपीड़ित का आरोप तहसीलदार अजय कुमार ने फरियाद लगाने पर दिया जेल भेजने कि धमकीउमेश नाम के दबंग ने पीड़ित रामचंद्र उर्फ कल्लू कि जमीन से कटवा दिया पेड़ शिकायत पर तहसीलदार अजय ने फरियादी को दिया गालीसुलानामा पर हस्ताक्षर करने का विरोध कर कार्यालय से भगे फरियादी को अपने चपरासी व होमगार्डों से दौड़ा कर पकड़वाया वीडियो हुआ वायरलतहसीलदार के फरियादी से अभद्रता से मचा हड़कंप आये दिन फरियादियों से करते हैं अभद्रतारायबरेली- फरियादियो को सलोन तहसील में मिलती है दुत्कार। मुख्यमंत्री के फरियादियों से मित्रवत व्यवहार करने के निर्देश कि धज्जियां उड़ाते दिखे तहसीलदार सलोन अजय कुमार जमीन के अवैध कब्जे की शिकायत करना पीड़ित को पड़ा भारी, तहसीलदार अजय कुमार ने पीड़ित को दुत्कारा, तहसीलदार ने पीड़ित फरियादी को होमगार्ड व अर्दली से जबरन पकड़वाया और जमकर लगाई फटकार। पीड़ित छतोह ब्लाक क्षेत्र का है रहने वाला। पीड़ित ने तहसीलदार पर लगाये अभद्रता करने के गंभीर आरोप शिकायत कर्ताओं से अभद्रता करना बना कार्यशैली का हिस्सा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.