प्राथमिक शिक्षक संघ ने 21 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया_फरहान सिद्दीकी

 

सलोन रायबरेली उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर ब्लॉक संसाधन केंद्र सलोन में प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष राजेश पांडेय शाखा सलोन की अध्यक्षता में 21 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया।जिसमें पुरानी पेंशन बहाली कैशलेस चिकित्सा एसीपी उपार्जित अवकाश बच्चों के बैठने हेतु फर्नीचर प्रत्येक कक्षा पर अध्यापक शिक्षकों के अंतर्जनपदीय स्थानांतरण संविलियन को निरस्त करने के नाम पर शिक्षकों का शोषण बंद करना। सेवानिवृत्त शिक्षकों की पेंशन का निराकरण सभी शिक्षामित्र अनुदेशक को स्थाई करना सहित 21 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन को रजिस्टर्ड डाक द्वारा प्रेषित किया गया।प्राथमिक शिक्षक संघ मंत्री रमेश बहादुर सिंह ने कहा हर जोर जुल्म की टक्कर पर संघर्ष हमारा नारा है हमें एकजुट होकर के संगठन को मजबूत करना है।संघर्ष समिति अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी एवं पंचायत निर्वाचन के दौरान जो भी शिक्षक शिक्षामित्र अनुदेशक मृत हुए हैं।उनके परिवार को एक करोड़ रुपए का मुआवजा दिया जाना चाहिए। संगठन के विभिन्न पदाधि कारियों ने एकजुट होकर शासन से 21 सूत्री मांगो के समर्थन में अपनी बात रखी। कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद इस्माइल खान ने किया।इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रवण कुमार,सोहेल अहमद, अजय कुमार मिश्र,अभिनव तिवारी,नरेंद्र कुमार सिंह,नफीस फातमा,गिरजेश चंद,अनिल कुमार रावत,सूरज प्रसाद, विवेक कुमार शुक्ला,सुजीत कुमार सिंह,मंजू यादव,संजीव कुमार सिंह,पवन कुमार, विकास पाल,श्रीमती निशा, आशीष श्रीवास्तव,इंद्रेश गुप्ता, राकेश कुमार गुप्ता सहित भारी संख्या में शिक्षकों ने एक दिन का आकस्मिक अवकाश लेकर धरने को सफल बनाया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.