बाँदा: ट्रामा सेन्टर में इलाज के दौरान नर्स ने की मरीज महिला पत्रकार से अभद्रता, नर्स की दबंगई आई सामने _ मुन्ना बक्श

 

बाँदा। जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर बाँदा में महिला पत्रकार को बुखार आने पर भर्ती कराया गया जहाँ एक नर्स की दबंगई देखने को मिली है पेसेन्ट सीमा गिरिलाईव टीवी समाचार न्यूज चैनल मे ब्यूरो चीफ बाँदा के पद पर कार्यरत है पेसेन्ट सीमा गिरी को बुखार आने पर जिला अस्पताल ट्रामा सेन्टर बाँदा मे भर्ती कराया गया इलाज के दौरान मरीज को बाथरूम लगी तो पेसेन्ट की माँ ने ट्रामा मे तैनात नर्स स्टाफ से चार पांच बार कहा की बॉटल हटा दो पेशेंट को बाथरूम जाना तो नर्स का हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया जो अति निन्दनीय है महिला पेशेंट के तीमारदारों को नर्स ने खरी खोटी सुनाई और उनके साथ अभद्रता की जब पेसेन्ट की माॅ ने अस्पताल मे मौजूद पत्रकारों से बताया कि मरीज को तकलीफ हो रही और नर्स सुनवाई की जगह उनसे बदसलूकी कर रही है स्टाफ सुन नहीं रहा है तभी पत्रकारों ने नर्स से कहा
कि महिला परेशान है आपसे बार-बार कह रही है आप बोतल हटा दो उन्हें बाथरूम जाना है इतना कहते ही नर्स ने पत्रकारों के साथ भी अभद्रता करना चालू कर दिया इस मौके पर डाॅक्टर विनीत सचान मौजूद रहे पर उन्होंने भी कोई एक्शन नहीं लियाजब बदसलूकी करने वाली नर्स की शिकायत जिला अस्पताल के सीएमएस उदयभान से की गई तोउन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही उस नर्स के प्रति कार्यवाही की जाएगी देखना यह है कि क्या अभद्रता करने वाली नर्स पर कार्यवाही होती है या भ्रष्ट अधिकारी अपनी जेब भरकर उस नर्स को वहीं तैनात रखते हैगौरतलब है कि जब अस्पताल का स्टाफ पत्रकारों के साथ ऐसे स्थिति मे अभद्रता से पेश हो रहा है पेसेन्ट महिला पत्रकार से बदसलूकी कर रहा है तो आम जनता के साथ क्या कुछ नहीं होता होगा ऐसे मे सवाल उठता है कि अस्पताल मे आम जनता के मरीज के साथ किस प्रकार का व्यवहार होता होगामहिला पेसेन्ट की हालत ज्यादा नाजुक होने पर उन्हें राजकीय मेडिकल काॅलेज ले मे भर्ती कराया गयापेसेन्ट महिला पत्रकार सीमा गिरी ने लापरवाही और अभद्रता करने वाली नर्स व डाक्टर विनीत सचान के खिलाफ शक्त से शक्त कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.