सलोन रायबरेली।बीआरसी राजापुर माफी के प्रशिक्षण सभागार में प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक एवं कंपोजिट विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापकों की मासिक बैठक दो पालियों में संपन्न हुई ।इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी विश्वनाथ प्रजापति,एसआरजी शैलेंद्र सिंह,ए आर पी संदीप सिंह, सत्यप्रकाश भारती ,तुलसीराम, आशुतोष ने विद्यालय में क्विज प्रतियोगिता विद्यालय का अभिलेखीकरण दीक्षा एप के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। शैलेंद्र सिंह ने कहा हमारी जिम्मेदारी बनती है कि शिक्षक डायरी को पूरी तरह से पूर्ण करें।साथ ही क्विज रिमेडियल टीचिंग आदि के बारे में चर्चा करते हुए सा समय पूरा करने की बात कही।खंड शिक्षा अधिकारी ने शत-प्रतिशत नामांकन कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन शिक्षकों का वैक्सीनेशन एवं विद्यालय में समय से शिक्षण कार्य करने हेतु निर्देशित किया। नई पहल के तहत दो शिक्षकों को जिनमें प्राथमिक विद्यालय पृथ्वीपुर के प्रधानाध्यापक रमेश बहादुर सिंह एवं प्राथमिक विद्यालय मखदुमपुर अंग्रेजी माध्यम के प्रधानाध्यापक रतिराम द्वारा नवाचार करने पर उन्हें बधाई दी।प्राथमिक विद्यालय टिकरिया भाट एवं रेवली के प्रधानाध्यापक के अच्छी कार्यशैली की प्रशंसा की। संचालन मोहम्मद इस्माइल खान मीडिया प्रभारी ने किया। इस अवसर पर अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ राजेश कुमार पांडे, मंत्री प्राथमिक शिक्षक संघ रमेश बहादुर सिंह,मंत्री पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ मोहम्मद आजम,नरेंद्र सिंह आनंद सिंह,मोहम्मद वसीम प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षक मौजूद रहे।