कच्चा मकान ढहने से मऊ में पति-पत्नी की दबकर दर्दनाक मौत,छाया पूरे गांव में मातम

यूपी के मऊ जिले में बारिश की वजह से एक रिहायशी कच्चा मकान ढहने से पति-पत्नी की मौत हो गई।  सूचना पर पहुंची रानीपुर पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। घटना के बाद से गांव में मातम पसरा है। इधर जिले भर में लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। पेड़ और बिजली के खंभे गिरने से कई जगह बिजली आपूर्ति ठप हो गई है।

मऊ जिले के रानीपुर थाना क्षेत्र के धर्मशीपुर ग्राम पंचायत की बस्ती में सूर्यनाथ (45) पत्नी रामताजी (40)  के साथ कच्चे मकान में काफी समय से रह रहे थे।  प्रधानमंत्री आवास मिला है लेकिन निर्माण कार्य अधूरा है। गुरुवार रात पति-पत्नी खाना खाने के बाद कच्चे मकान में सोने चले गए।

रात भर हुई मूसलाधार बारिश के चलते शुक्रवार तड़के करीब चार बजे कच्चा मकान ढह गया। दोनों मलबे में दब गए। आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से मलबा हटाया लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। मृतक का इकलौता पुत्र गोबिंद कुमार हरियाणा के पानीपत में रहता है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.