खागा कस्बे की सड़कें बनी मौत का केंद्र*_सागर सोनी

 

खागा/फतेहपुर।खागा जी टी रोड मानू का पुरवा आदर्श हॉस्पिटल से गायत्री नर्सिंग होम, सरस्वती हॉस्पिटल, तक जर्जर खस्ताहाल सड़क अपने आप को साफ बयां करती हैवहीं वर्तमान सरकार व सरकार के अलंदारों की की पोल खोलती है
क्षेत्र के सांसद हो या फिर विधायक विकास की ढोल पीटते हैं तो खागा कस्बे की सड़कें साफ बयां करती हैं सड़कों पर भरा पानी जानलेवा गड्ढे आए दिन हो रहे हैं घटनाएं राहगीर अपनी जान जोखिम में डालकर कर रहे आवागमन
वही खागा कस्बे के जिम्मेदार आला अधिकारी बने हुए हैं अनजानबीते दिन इसी जर्जर रास्ते की वजह से गायत्री नर्सिंग होम के पास एक ईरिक्शा पलट जाने से 2 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए थे वही कुछ दिन पूर्व एक मोटरसाइकिल सवार अनियंत्रित होकर गिर जाने से ट्रक के नीचे आ गया जिसकी उसकी मृत्यु हो गई थी, यह स्थान घटनाओं का केंद्र बना हुआ है फिर भी जिम्मेदार इन जर्जर रास्तों की तरफ ध्यान नहीं देता है
खागा कोतवाली क्षेत्र से आने वाली आगंतुकों को खागा कस्बा की सड़कें अपने गंतव्य तक पहुंचने पर खागा कस्बा की सडको का 100/ बार नमन् करतें है।वही दर्जनो मोहल्ले वासियों ने बताया कि नाली निर्माण ना होने के कारण जल निकासी की समस्या ही इन सड़कों की जर्जर व खस्ताहाल का मुख्य कारण है जिससे घटनाओं का केंद्र बनी हुई है सैकड़ों बार शिकायत करने के बाद भी जिम्मेदार इनकी तरफ ध्यान ही नहीं देते है सिर्फ कागज पर विकास की गंगा बहाते है
जहां मौके पर कई एक भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे” राजन शुक्ला, राजेंद्र तिवारी, बबलू मिश्रा, कामता गुप्ता, श्याम सुंदर ,आदि लोगों ने खागा कस्बा की जर्जर सड़क को देखकर अपनी पीड़ा जताई।
न्यूज वाणी खागा
संवाददाता
राजेश यादव

Leave A Reply

Your email address will not be published.