सैय्यद अल्तमश हुसैन ने शहर के ओवर व्रिज से ओवरलोड ट्रकों को रोकने के लिए जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन_मुन्ना बक्श
बाँदा। समाजसेवी व कांग्रेसी नेता प्रदेश महासचिव सैय्यद अल्तमश हुसैन ने बाँदा जिले के अधिकारियों से बड़े हादसे को रोकने के लिए लगाई गुहार।आलाधिकारियों को लिखा पत्रलिखते हुए अवगत कराते हुए बताया कि बाँदा शहर में बने ओवर ब्रिज का है जो की शहर के बीचों बीच मौजूद है स्टेशन रोड से होते हुए सिविल लाइन पर जा कर ब्रिज खत्म होता है कांग्रेसी नेता का आरोप है कि रात के10 बजते ही शहर के बने पुल से ओवर लोड ट्रकों की निकासी शुरू हो जाती है जबकि बाबूलाल चौराहे पुल पर व संकट मोचन तिराहे पर पुलिस व बैरिकेटिंग होने के बाद भी आवागमन चालू रहता है ।देर रात्रि को पुल पर दुर्घटना भी हो जाती है ।स्टेशन से पुल उतरते ही पुलिस अधीक्षक व आईजी का आवास और सिविल लाइन चौकी के बावजूद भी लगातार शहर के अंदर से भारी वाहन बे ख़ौफ़ हो कर निकलते हैं जिला प्रशासन से अपील की है कि तत्काल वाहनों के प्रवेश को रोका जाए नहीं तो जल्द ही कोई बड़ा हादसा होगा जिस तरह से शहर के बीचों बीच होकर ये ओवरलोड गिट्टी व बालू भरे ट्रक अधिकारियों के दरवाजे से होकर गुजरते हैं इस नज़ारे को देख कर प्रतीत होता है कि इन माफियाओं को जिले के अधिकारियों के द्वारा की जाने वाली कार्यवाही का तनिक भी ख़ौफ़ नहीं है क्या किसी हादसे के बाद जागेगा प्रशासन।क्या यातायात पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी हादसे को दे रहे हैं दावत ।आखिर हादसे के बाद कौन होगा जिम्मेदार?