बाँदा। जिलाधिकारी श्री अनुराग पटेल ने अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग निर्माण खण्ड-2 का आकस्मिक निरीक्षण किया और उपस्थित रजिस्टर का अवलोकन किया जिसमें से अनुपस्थित सुरेश चन्द्र सहायक अभियंता छुट्टी पर थे। जे0ई0 सुरेन्द्र कुमार को तिन्दवारी फील्ड कार्य में बताया गया। जे0ई0 के0के0 चैधरी, जे0ई0 राकेश कुमार, ए0ई0 रामराजा और ए0ई0 आर0के0 वर्मा अनुपस्थित मिले तथा वरिष्ठ सहायक शैलेन्द्र कुमार 15 सितम्बर से 17 सितम्बर तक अनुपस्थित मिले और अवकाश का कोई प्रार्थना पत्र भी नही मिला। विमल कुमार वरिष्ठ सहायक अनुपस्थित मिले। इसके साथ ही अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग निर्माण खण्ड-2 भी अनुपस्थित मिले। जिलाधिकारी के द्वारा फोन काॅल किया गया और कार्यालय से भी फोन करवाया गया जो अधिशाषी अभियंता रामआसरे दोहरे द्वारा फोन नही उठाया गया और ना ही कोई उत्तर दिया गया। निरीक्षण के दौरान उपरोक्त अनुपस्थित पाये जाने पर माह सितम्बर, 2021 का तत्काल प्रभाव से वेतन अग्रिम आदेशों तक जिलाधिकारी द्वारा रोका गया। निरीक्षण के दौरान भ्रमण पंजिका भी नही बनायी गयी जो कि बहुत ही खेद जनक है और स्टाफ द्वारा गलत जानकारी दी गयी कि अधिशाषी अभियंता सहित उपरोक्त अनुपस्थित जे0ई0 एवं ए0ई0 निर्माण खण्ड-1 में चल रही विश्वकर्मा पूजा में हैं जो कि जिलाधिकारी द्वारा पूजा स्थल का भौतिक निरीक्षण किया जिसमें वहां उपरोक्तानुसार कोई भी उपस्थित नही पाया गया।