नरैनी-बाँदा । पुलिस अधीक्षक महोदय अभिनन्दन के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय लक्ष्मी निवास मिश्र बाँदा के कुशल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नरैनी के कुशल नेतृत्व मे अपराध व वांछिति अपराधियों के तथा नशीले अवैधै पदार्थों की बिक्री करने वाले तथा परिवहन करने वाले अपराधियों के विरूध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे दिनांक 16/ 09/2021 को समय लगभग 08:00 बजे उप निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार मय हमराह फोर्स के साथ थाना क्षेत्र मे मामूर थे/ कि गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि मुखबिर की सूचना को संज्ञान लेते हुए पुलिस टीम तत्परता से नरैनी कस्बा अन्तर्गत कृष्णा नगर मुहल्ले से नजायज गाँजा के साथ राजेश पुत्र कल्लूराम निवासी कृष्णा नगर कस्बा नरैनी, थाना कोतवाली नरैनी जिला बाँदा को गिरफ्तार कर लिया हैजब पुलिस टीम ने तलाशी लिया तो पीले रंग की बोरी मे अवैध गाँजा बरामद हुआ जिसकी तौल करने पर 7 किलो 600 ग्राम निकला
पुलिस अधीक्षक बाँदा के अभिनन्दन जी अपराधियों व अपराधी गतिविधियों मे संलिप्त अपराधियों के ऊपर लगातार अभियान चलाकर अंकुश लगाने का कार्य कर रहे है शायद इस कार्य से जिले के अपराधियों मे सुगबुकाहट शुरू हो गयी है।शहर बाँदा मे चुंगी चौकी के समीप मे भी अवैध गाँजा व्यापार पनप रहा है अवैध जिसकी सोशल मीडिया मे बिक्री करते हुए वीडियो व फोटो भी जमकर वायरल हुआ है पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
आखिर अतर्रा रोड चुंगी चौकी कुशवाहा नगर बाँदा मे मेन रोड मे रखे ट्रांसफार्मर के सामने के गाँजा तस्करो को किसका संरक्षण प्राप्त है ।