न्यूज़ वाणी इटावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा 17 सितंबर से 7 अक्तूबर तक यानी 20 दिन तक “सेवा और समर्पण अभियान” चलाएगी। 17 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन है और सात अक्तूबर को जनप्रतिनिधि के रूप में वह गुजरात के मुख्यमंत्री से लेकर देश के प्रधानमंत्री तक के सफर का 20 वर्ष पूरा करेंगे।पीएम मोदी 7 अक्टूबर 2001 को गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे और इस साल 7 अक्टूबर को एक मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में काम करते हुए 20 वर्ष पूरे कर लेंगे । बीजेपी नेतृत्व के अनुसार ऐसे बहुत कम नेता हैं जिन्हें जनसेवा का यह अवसर मिला है । राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के आवाह्न पर भाजपा जनपद इटावा संगठन जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत जी के नेतृत्व में अनेकों कार्यक्रमों को संचालित करेगी । 17 सितंबर को किसान मोर्चा के तत्वावधान में भाजपा जिला कार्यालय पर 71 किसानों एवं 71 जवानों को सम्मानित किया जाएगा । 17 सितंबर के ही दिन अनुसूचित मोर्चा के तत्वावधान में अम्बेडकर पार्क भर्थना में गरीबों में फल एवं मिष्ठान वितरित किया जाएगा।17 सितंबर को ओबीसी मोर्चा के तत्वावधान में गणेश स्पर्श एवं अंध विद्यालय इटावा में मा मोदी जी का जन्मदिन मनाया जाएगा ।18 सितंबर को जिला संगठन एवं चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा हनुमान मंदिर रेलमण्डी जसवंतनगर में एवं सरस्वती शिशु मंदिर भर्थना में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया जाएगा तथा 19 सितंबर को शिवाजी पुरम इटावा में तथा आरटीओ ऑफिस के पास कांशीराम कालोनी में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया जाएगा ।
19 सितंबर को युवा मोर्चा के तत्वावधान में मिलन वाटिका इटावा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा ।19 सितंबर को सिचाई विभाग गेस्ट हाउस में महिला मोर्चा के तत्वावधान में 71 महिला कोरोना योद्धाओं का स्वागत एवं सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा ।