यूपी बोर्ड इण्टर मे रजनीश ने किया टाॅप तो दसवीं यशस्वी को मिला प्रदेष मे दूसरा स्थान

फतेहपुर। नफीस जाफरी न्यूज़ वाणी फतेहपुर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट परीक्षा के आये नतीजे 12वीं की परीक्षा मे जहां रजनीश शुक्ला ने 93.20 अंकों के साथ प्रदेश मे टाॅप किया वहीं 10वीं की परीक्षा मे यशस्वी साहू ने प्रदेश मे 94.17 प्रतिशत अंक हासिल कर दूसरा स्थान हासिल करते हुए जिले का नाम रोशन किया।
बताते चले कि फतेहपुर जिला प्रदेश के पिछड़े जनपदों मे गिना जाता है लेकिन यहां के होनहारों ने यहां के छात्र और छात्राओं ने अपने कठिन परिश्रम और मजबूत इच्छाशक्ति के बल पर हमेशा जिले का नाम रोशन किया है। जनपद के सर्वोदय इंटर कालेज मे पढ़ने वाले छात्र रजनीश शुक्ला ने इण्टरमीडिएट यूपी बोर्ड की परीक्षा मे प्रथम स्थान हासिल किया है उनके पिता कैलाश नारायण शुक्ला एक प्राइवेट स्कूल मे शिक्षक हैं जब यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा मे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र रजनीश शुल्ला के पिता कैलाश नारायण शुक्ला ने कहा कि उनके बेटे का सपना आईपीएस अधिकारी बनने का है। इंटरमीडिएट के यूपी टाॅपर रजनीश शुक्ला का गांव जनपद के औंग थानाक्षेत्र के गौधरौली गांव है। पिता ने बताया कि उन्हें उम्मीद थी कि उनका बेटा जरूर यूपी बोर्ड की परीक्षा मे प्रथम स्थान हासिल करेगा। मां गीता शुक्ला ने बताया कि उनका बेटा शुरू से ही आईपीएस बनना चाह रहा है और यूपी टाॅप कर सपने को पूरा करेगा। छात्र रजनीश शुक्ला की बहन स्मृति शुक्ला ने बताया कि उनका भैया 7 से 8 घंटे प्रतिदिन लगन से पढ़ाई करता है इसलिए वह प्रथम स्थान मे आया है जब हमने छात्र रजनीश शुक्ला से बात की तो उनका कहना रहा कि उनकी शुरू से तमन्ना है आईपीएस अधिकारी बनने की। उन्होंने कहा कि आज यूपी टाॅप होने पर गुरूजनों व माता-पिता का पूरा श्रेय जाता है। वहीं जहानाबाद के विकास विद्या मंदिर की 10वीं की छात्रा यशस्वी ने पूरे प्रदेश मे दूसरा स्थान हासिल करते हुए बताया कि उनकी इस सफलता के पीछे उनके माता पिता एवं गुरूजनों का पूरा श्रेय जाता है और आगे भी इसी लगन से पढ़ाई कर जिले का नाम रोशन करेगीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.