प्राथमिक विद्यालयों के सौचलय बनें शो पीस*_सागर सोनी

खागा/फतेहपुर।ग्राम पंचायत सुजरही में बने सौचलय अनुपयोगी सावित् हो रहे हैं
पूर्व में बने सौचलय के दरवाजे टूटे पडें हुए हैं
वहीँ बीते वर्ष 2020मेबने सामूहिक सौचालयो पर ताले हिलगते हैजिससे ग्रामीण क्षेत्र सुजरही से आने वाले 10से12वर्ष के बालक,
बालिकाओं को खुले में सौच के लिये जाना पडता है।जबकी मुख्य मन्त्री योगी आदित्य नाथ जी ने इनकी ओपनिंग बीते वर्ष बिजुवल कान्फ्रेस की थी पर अबतक उपयोगी नहीं हो सके/ तब फिर गाँव में बने सौचलयो का क्या हाल होगा सिर्फ कागज पर।समिति के धन का बन्दर
बाँट विकास की पोल खोल रहा है /
वही जिम्मेदार मौन धारण किये हुए हैं
जहापर विद्यालय में महिला अध्यापिकाए ही अधिक है जो बालिकाओं के लिए सजक नहीं है
न्यूज वाणी खागा
संवाददाता
राजेश यादव

Leave A Reply

Your email address will not be published.