बाल बाल बची जिंदगी गिरा मकान*_सागर सोनी

 

किशनपुर/ फतेहपुर।किशनपुर थाना अंतर्गत रायपुर भसरौल मजरे बहियापुर में राम जी सैनी पुत्र राम सजीवन का मकान लगातार 48घन्टा मुसलाधार बारिश के चलते भहरा कर गिर गया जिसमें घर में रह रहे सदस्य बाल-बाल बचे वही घर ग्रहस्ती का सामान व घर में बंधी भैंस मलबे के नीचे दब गई ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद उक्त भैंस को मलबे से निकाला /
*ठीक ही कहा गया है जाको राखे साइयां मार सके ना कोय*।लेकिन इससे उस परिवार के ऊपर छत का साया भी रूठ गया अभी तक किसी प्रकार से कोई लेखपाल या सरकारी मुलाजिम वहां पर देखने भी नहीं पहुंचा ना ही क्षेत्रीय विधायक जी ने इस मामले में कोई संज्ञान लिया ।,*देखना यह है कि इस गरीब परिवार को क्या सरकारी सहायता प्राप्त हो पाती है*
*”या फिर खास मातहतों को ही यह सुविधा मुहैया कराई जाती है*।जिससे यह परिवार इस बरसात के मौसम में अपने जीवन का गुजारा तो कर सके समय रहते अगर इस परिवार को सरकार द्वारा सहायता प्राप्त हो जाती है तो कम से कम यह परिवार बरसात के बाद आने वाली कड़ाके की ठंड से बचा तो रहेगा उसके बाल बच्चे सुरक्षित तो रह सकेंगे उनको खुले आसमान के नीचे रात नहीं बितानी पड़ेगी खागा तहसील क्षेत्र के लेखपालों का आलम यह है कि सूचना देने के बाद भी यह लोग ग्रामीण क्षेत्रों में जाने से बचते हैं रिपोर्ट लगाने के नाम पर भी कतराते रहते हैं ऐसा लगता है जैसे इन को किसी का डर सता रहा है या फिर यह सरकारी महकमे में रहते हुए सरकार का सहयोग ही नहीं करना चाहते हैं यह मकान किसी नेता या सांसद विधायक के खासम खास का होता तो शायद *डीएम साहिबा को बुलाकर चेक दिलाया जाता* और वह वही लूट ली जाती भ्रस्टाचार में डूबा विजयी पुर ब्लाक व उसके कर्मचारी तथा नेता फोटो खिंचवा कर गरीबों के मसीहा जरूर बन जातें क्या इस गरीब की भी कोई सुनेगा क्या इसको कोई आर्थिक सहायता प्राप्त हो पाएगी यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

*न्यूज़ वाणी खागा*
तहसील /संवाददाता
*अवधेश कुमार दुवे*

Leave A Reply

Your email address will not be published.