आत्महत्या करने जा रही दिव्यांग महिला दो बच्चों सहित को प्रभारी निरीक्षक महिला थाना ने बचाया_मुन्ना बक्श

 

बाँदा। केन नदी पुल से कूदकर अपने दो बच्चों के साथ आत्महत्या करने जा रही दिव्यांग महिला को प्रभारी निरीक्षक द्वारा बचाया गया और उन्हें समझाकर वापस घर भेज दिया गया है आपको बता दें कि दोपहर मे एक दिव्यांग महिला अपने दो बच्चों के साथ भूरागढ केन नदी पुल से कूदकर जाॅन देने जा रही थी तभी प्रभारी निरीक्षक महिला थाना का अचानक वहाँ से निकलना हुआ प्रभारी निरीक्षक महिला थाना मटौंध की ओर से आ रही थी जैसे महिला को पुल से कूदने की नियत से देखा तो तत्काल अपनी गाड़ी रूकवाकर दिव्यांग महिला की जाॅन बचाई और महिला को समझाबुझाकर घर भेजा दिव्यांग महिला द्वारा बताया गया कि उसके पति की दो शादी हुई है तथा उसके पति के दो बीबी है अब दिव्यांग महिला का पति उसे नहीं रखना चाहता है महिला को इस सम्बन्ध मे कानूनी कार्यवाहियो से अवगत कराया गया और न्याय दिलाने का अश्वासन दिया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.