कोतवाली पुलिस प्रशासन रहीं नाकाम दिनदहाडे हो रहीं गौ हत्या*_सागर सोनी

 

खागा/फतेहपुर।खैराई गांव में प्राथमिक विद्यालय के पीछे बाग में सरेआम दिनदहाड़े की गई बेजुबा गाय की हत्या*वही मौके पर हत्यारे हत्या करते रहे बेजुबा गाय का मासूम बछड़ा तड़पता रहा*उत्तर प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गौ रक्षा के आदेशों के बावजूद नहीं बंद हो पा रही गौ हत्या। आए दिन कहीं ना कहीं गायों के कटने का सिलसिला जारी।आज दिनांक 19 सितंबर को खागा तहसील क्षेत्र के खैरई गांव में गाय की निर्मम हत्या की गई।आपको बताते चलें कि खागा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत खैरई गांव में प्राथमिक विद्यालय के पीछे एक बेजुबान गाय को टुकड़े-टुकड़े कर दिए गए वही गाय का बछडा अपनी माॅ के काटने को देखता रहा और असहाय होने के कारण केवल रोता रहा। परन्तु कुछ कर नहीकर पाया केवल मां के लिए तडपता रहा।
योगीराज में प्रशासन को सख्त हिदायत दी गई है कि गौ रक्षा होनी चाहिए परंतु खागा प्रशासन गौ हत्या रोकने पर पूरी तरह से नाकाम होता दिख रहा है।खैरई गांव के ग्रामीणों की सूचना पर इस गौ हत्या के खबर को पाते ही खागा पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और गाय के बचे हुए हिस्से को जेसीबी के माध्यम से गढ़वा दिया तथा गाय के हत्यारे मौके से फरार हो गए हत्यारों की खोजबीन खागा पुलिस प्रशासन जोरो से कर दिया है।अब देखना यह है की खागा पुलिस प्रशासन गौ हत्यारों को पकड़ने में सफल होती है या नाकाम।सीओ गया दत्त मिश्रा की त्वरित कार्यवाही से,*मौके पर खागा* *कोतवाली प्रभारी*संतोष कुमार शर्मा तथा हल्का इंचार्ज के साथ पुलिस प्रशासन के कई जवान मौजूद रहे।

📲8318889436

Leave A Reply

Your email address will not be published.