विद्यालयों मे रहा ख़ुशी का माहौल परीक्षा परिणाम आते ही मेधावी ख़ुशी से झूमे,

फतेहपुर। लम्बे इंतजार के बाद जैसे ही उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट परीक्षा परिणाम कम्प्यूटर स्क्रीन पर दिखाई दिया तो मेधावी छात्र-छात्राओं मे खुशी का ठिकाना नही रहा और विद्यालयों मे ढोल ताशों के बीच मिष्ठान वितरित कर एक-दूसरे को बधाई देने के साथ जश्न मनाया गया।
रविवार को जैसे ही बोर्ड परीक्षा का हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। छात्र-छात्राओं द्वारा उसे कम्प्यूटर एवं मोबाइल स्क्रीन पर देखने की होड़ मच गयी। परिणाम देखकर जहां बच्चे खुशी से झूम उठे वहीं इस बार भी यूपी बोर्ड परीक्षा मे जनपद मे सर्वोदय इण्टर कालेज गोपालगंज के छात्र रजनीश शुक्ला ने 93.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर इण्टर मीडिएट परीक्षा मे प्रथम स्थान हासिल करते हुए जिले का नाम रोशन किया तो वहीं इस बार हाईस्कूल मे विकास विद्या मंदिर की छात्रा यशस्वी ने 94.5 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश मे सेकेण्ड स्थान पाकर जनपद का गौरव बढ़ाया। इसी तरह विद्या निकेतन इण्टर कालेज की छात्रा ने हाईस्कूल मे 93.6 प्रतिशत अंक हासिल करते हुए प्रदेश मे 6वें स्थान पर रही। जय मां सरस्वती ज्ञान मंदिर इण्टर कालेज राधानगर की अंशिका तिवारी ने 93.16 प्रतिशत और प्रीती अग्रहरि 92.16 प्रतिशत अंक हासिल कर बोर्ड परीक्षा मे 9वां स्थान प्राप्त वहीं विद्यालय की इण्टरमीडिएट छात्रा शालनी ने 90.6 प्रतिशत अंक के साथ 11वां व निशा अग्रहरि ने 90.4 प्रतिशत अंक के साथ 12 वां स्थान पर रही। जिसे विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय प्रताप सिंह व प्रबंधक विनय प्रताप सिंह ने मिष्ठान खिलाकर शुभाशीष दिया। मेधावियों की सूची मे एक बार फिर से शहर के विद्यालय सरस्वती बाल मंदिर इण्टर कालेज रघुवंश पुरम की छात्रा उपासना व पायल अवस्थी ने इण्टरमीडिएट परीक्षा मे 9वां स्थान हासिल कर जनपद का गौरव बढ़ाया। इसी क्रम मे मां श्री उदय भान सिंह इण्टर कालेज की छात्रा साक्षी सिंह ने इण्टरमीडिएट मे 91.4 अंक हासिल कर प्रदेश मे 7वां स्थान पर रही। श्रीमती सुन्दरमती बालिका इण्टर कालेज राधानगर की छात्राएं कोमल देवी, संध्या देवी, हिमांशी कुमारी, संदीप कुमार ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल कर प्रदेश की इण्टरमीडिएट की मेरिट मे टाॅप फाइव मे स्थान बनाने मे सफल रही। वहीं हाईस्कूूल के बच्चों मे अंजली कुमारी, नेहा देवी, सत्यम आदि ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल कर मेरिट मे स्थान हासिल किया। पटेल इण्टर कालेज लिल्स बगिया के छात्र अमन केसरवानी ने 86 प्रतिशत अंकि हासिल करते हुए विद्यालय मे टाॅप किया। विद्यालय की प्रबंधिका मिस नेहा सिंह सचान ने सभी मेधावियों छात्र-छात्राओं का मुंह मीठा कराकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इसी तरह शहर के बीचो-बीच स्थित मदर सुहाग इण्टर कालेज की छात्राओं समायरा खातून, ज्योति शर्मा, प्रिया प्रवीन कुमार, नुसरत जहां समेत अन्य छात्र-छात्राओं ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया। जिले के अलग-अलग स्थानों से बोर्ड परीक्षा मे मेरिट मे आने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई देने का सिलसिला देर रात तक जारी रहा। मेद्यावियों प्रतिमा के कारण जनपद का नाम प्रदेश के साथ-साथ देश मे भी रौशन हो गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.