फतेहपुर।न्यूज़ वाणी नफीस जाफरी फतेहपुर सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जिला वितरक एसोसिएशन एवं बाइक डीलर्स एसोसिएशन द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए बाइक रैली शहर के मार्गों पर निकाल कर यातायात नियमों की जानकारी दी गयी।
सोमवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन के अवसर पर उत्तर प्रदेश व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के तत्वाधान बाइक डीलर एसोसिएशन की ओर से लोगों को यातायात नियमों का पालन करने एवं दुपहिया वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने का सन्देश देने के लिए बाइक रैली काा आयोजन किया गया। यातायात जागरूकता बाइक रैली को जिलाधिकारी कुमार प्रशांत व पुलिस अधीक्षक राहुल राज ने संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। बुलट चैराहा से शुरू हुई रैली, पत्थर कटा चैराहा, पटेल नगर, आईटीआई होते हुए वर्मा चैराहा ज्वालागंज बस स्टाप से बाकरगंज, सदर अस्पताल बिन्दकी बस स्टाप से वापस बुलट चैराहा पर समाप्त हुयी। बाइक सवारों द्वारा रैली मे यातायात नियमों का पालन करने का सन्देश लिखी तख्तियों को लिया गया था और बाइक चलाते समय हेलमेट धारण करने एवं यातायात नियमों का पालन करने का सन्देश दिया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी कुमार प्रशांत व एसपी राहुल राज ने बताया कि यदि वाहन चालक यातायात के नियमों का कड़ाई से पालन करें तो वाहनों की होने वाली दुर्घटनाओं को काफी कम किया जा सकता है। वितरक संघ के अध्यक्ष प्रदीप गर्ग ने कहा कि बाइक सवारों को हेलमेट का प्रयोग जरूर करना चाहिए। वहीं रात के समय इंडीकेटर व यातायात नियमों का पालन करने से यात्रा को सुखमय एवं सुरक्षित बना सकते हैं। इस अवसर पर बाइक डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन द्विवेदी, डा0 अतुल त्रिवेदी, बब्लू सिंह, राजेन्द्र सिंह, अशोक सिंह, विनय द्विवेदी, नीरज शुक्ला, अरूण वर्मा, आशीष बाजपेयी, महेश द्विवेदी, प्रवीण मिश्रा, अंकुर बाजपेयी, शशांक यादव एवं क्षेत्राधिकारी सदर कपिल देव मिश्रा, शहर कोतवाल आके सिंह यातायात प्रभारी अर्जुन सिंह समेत बड़ी संख्या मे पुलिस कर्मी एवं व्यापारी रहे।