बाँदा:अतर्रा के गौरा बाबा सरकारी अस्पताल मे मरीजों को भर्ती कर सुभाष फार्मासिस्ट वसूलता है मोटी रकम, जिम्मेदार बेखबर_मुन्ना बक्श
अतर्रा-बाँदा। स्वास्थ्य विभाग के बड़े बड़े अधिकारियों की ऑखो मे धूल झोककर अतर्रा मे अनोखा खेल शुरू है। खेल करने वाला बड़ा शातिर खिलाड़ी है । खिलाड़ी शातिर हो तो बड़े बड़े खेल उसके लिए आसान होते है । ऐसा ही मामला अतर्रा से प्रकाश मे आया है। अतर्रा के गौरा बाबा सरकारी अस्पताल मे बड़ा खेल चल रहा है जहाँ सुभाष नाम का डाॅक्टर (फार्मासिस्ट) खुलेआम सरकारी अस्पताल को अपना निजी अस्पताल बनाकर मरीजों से इलाज के नाम पर मोटी रकम वसूलता है न्यूज़ वाणी की टीम के निरीक्षण मे पाया गया है कि सुभाष नाम का डाॅक्टर (फार्मासिस्ट) जिला अस्पताल बाँदा मे कार्यरत है। गौरतलब है कि जिला अस्पताल बाँदा मे कार्यरत सुभाष (फार्मासिस्ट) अतर्रा के गौरा बाबा सरकारी अस्पताल मे बिना ड्यूटी के ड्यूटी करता है गौरा बाबा अस्पताल मे आये हुए मरीजों को प्राईवेट इलाज देकर गौरा बाबा अस्पताल मे ही भर्ती कर लम्बा पर्चा बनाता है और अपनी मनमानी दवाएँ लिखता है सुभाष जो दवा लिखता है वह अपने परिचित के मेडिकल से मंगवाता है जो दवाएँ हाई रेट पर मरीजों को सप्लाई की जाती है । सुभाष अतर्रा का डाॅक्टर बनकर सरकारी अस्पताल गौरा बाबा मे मरीजों का इलाज करता है। और इलाज के नाम पर मरीजों से खुलेआम ठगी करता है न्यूज़ वाणी मीडिया टीम की जांच मे पाया गया कि सुभाष (फार्मासिस्ट) हर मरीज को एक ही इंजेक्शन व एक ही कैप्सूल लिखकर अपनी परिचित मेडिकल स्टोर से मंगवाकर मरीजों के साथ ठगी कर रहा है अस्पताल मे भर्ती अतर्रा निवासी एक (मरीज) लड़की के पिता माल बाबू (त0 लिपिक) ने बताया है की जो इंजेक्शन सुभाष डाॅक्टर (फार्मासिस्ट) लिखकर सभी मरीजों से मंगाता है उसकी कीमत लगभग 240 रूपये से लगाकर 4 – 5 सौ रूपये रहती है। सुभाष के सम्पर्क सूत्र इतने लम्बे हो चुके है कि कर्वी जिले तक के मरीजों को बुलाकर अतर्रा गौरा बाबा सरकारी अस्पताल मे भर्ती कर प्राइवेट इलाज कर मनचाहा पैसा वसूल करता है 7 अक्टूबर दिन बृहस्पतिवार शाम लगभग 07 : बजे कर्वी की भर्ती महिला मरीज ने बताया की हमको गौरा बाबा सरकारी अस्पताल मे प्राइवेट ट्रीटमेंट डाॅक्टर सुभाष द्वारा दिया जा रहा है। इस पूरे खेल मे अतर्रा गौरा बाबा अस्पताल मे बैठे स्वास्थ्य विभाग टीम की मिलीभगत से मरीजों की मजबूरी का फुल फायदा उठाया जा रहा है शाम होते ही सुभाष नाम का व्यक्ति अपनी सांटगाॅठ कर इलाज के नाम पर रोजाना मरीजों से मोटी रकम वसूलता है।यह अनोखा खेल विगत कई महीनों से गौरा बाबा अस्पताल मे चल रहा है जो कि उत्तर प्रदेश के योगी सरकार को बदनाम करने पर तुला हुआ है सुभाष अतर्रा मे कार्यरत है या नहीं यह एक बड़ा सवाल है ।