स्वास्थ्य *केंद्र में संचालित आक्सीजन प्लांट की शुरुआत हो गयी।जिसका उद्घाटन नगर की चेयरमैन ने किया।*_फहीम भारतीय
नरैनी-गुरुवार को आयोजित ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन कर शुरुआत की गई।नगर पंचायत अध्यक्ष ओममनी वर्मा ने फीता काटा।बता दे कि स्वास्थ्य केंद्र नरैनी एल वन कोविड अस्पताल में पचास वेड सहित तकरीबन पंद्रह रूम में पाइप लाइन फिटिंग के जरिये आक्सीजन की उपलब्धता पूर्ण कराई गई है।स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ अजय प्रताप विश्कर्मा ने बताया ऑक्सीजन मशीन की लागत तकरीबन 35 लाख रुपये में नासिक महाराष्ट्र की कार्यदाई संस्था साईं नान कन्वेंशनल कम्पनी द्वारा निर्माण कार्य कराया गया है।साथ ही नामित संस्था डीआइजीओ इंडिया द्वारा सभी कार्यदाई संस्थाओं द्वारा ऑक्सीजन प्लांट तैयार करवाये गए है जिनको संस्था द्वारा स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक को हैंडओवर कर दिया।उद्घाटन में बीसीपीम विश्व नारायण गिरी,डेंटल हैजिनिस्ट राजेश राजपूत, फार्मासिस्ट उदय भान सिंह,राजेश गुप्ता,आदि लोग मौजूद रहे।