बस और डंपर में जोरदार भिड़ंत के बाद दोनों में लगी आग से 5 महीने के बच्चे की मौत, 20 से अधिक घायल

मध्यप्रदेश के उमरिया में डंपर और बस में जोरदार भिड़ंत के बाद  दोनों वाहनों में आग लगने से  एक दुधमुहे बच्चे की मौत हो गई। और  20 से अधिक लोग घायल हो गए  जिन्हें जिला अस्पताल लाया गया है। यह घटना नेशनल हाइवे पर बरम बाबा के पास की है। घटना के बाद कलेक्टर और एसपी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में लग गया।

उमरिया जिले के चंदिया थाना क्षेत्र के बरम बाबा के पास नेशनल हाइवे पर बस और डंपर में आमने-सामने जबर्दस्त भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी तेज हुई कि बस और डंपर दोनों में भीषण आग लग गई, जिस पर भागमभाग में देवांश यादव पिता वीरेंद्र यादव 5 महीने के बच्चे की मौत हो गई।

वहीं 20 से अधिक लोग घायल हो गए। घटना के बाद राहगीर और जिला कलेक्टर व एसपी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारियों ने बचाव करते हुए सभी घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। जहां सभी का इलाज किया जा रहा है।

घायलों में सुभाष वर्मा पिता सदन प्रसाद वर्मा (18) निवासी कौड़िया, जानकी राय पति दिनेश राय (29), दीनबंधु पिता सुंदरलाला साहू (74) निवासी चंदिया, यश यादव पिता नीरज (8) खमरिया ढीमरखेरा, लीला यादव पति नीरज (26), रामचरण महरा (70) निवासी खमरिया ढीमरखेरा, चंदा दाहिया पति सेमाली दाहिया (47), ज्योति यादव पति वीरेंद्र यादव (20), ऊषा बर्मन पति रामदास बर्मन (45), माया यादव पति कमलेश यादव (35), कमला साहू पति मिल्लू (45) रथेली, चंदा श्रीवास्तव पति अशोक श्रीवास्तव (55) शामिल हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.