कांच के टुकड़ों पर  डेढ़ महीने की बच्ची को ट्री गार्ड में छोड़ गए परिजन,रोने की आवाज़ सुन मजदूर  ने बचाई जान  

राजस्थान के सीकर जिले में शुक्रवार को अज्ञात परिजन डेढ़ महीने की नवजात बच्ची को सड़क किनारे लगे ट्री गार्ड में रख कर चले गए। वहां सीकर जाने के लिए ऑटो का इंतजार कर रहे एक मजदूर ने नवजात के रोने की आवाज सुनी। मजदूर ने ट्री गार्ड में देखा तो वहां नवजात मिली। इस पर मजदूर ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस नवजात बच्ची को जनाना अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल नवजात खतरे से बाहर है।

जनाना अस्पताल की चिकित्साकर्मी सुनीता कुमावत ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस दादिया थाना इलाके से एक डेढ़ महीने की लावारिस नवजात बच्ची को लेकर अस्पताल आई। बच्ची की हालत नाजुक होने पर उसे ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर महेंद्र फेनिन ने बच्चा वार्ड में भर्ती किया। सुनीता ने बताया कि फिलहाल नवजात खतरे से बाहर है।

दादिया थाना अधिकारी सुभाष चंद्र ने बताया कि शुक्रवार को सुबह धर्मेंद्र रेगर नाम के व्यक्ति ने थाने पर सूचना दी कि टोल नाके के पास सड़क किनारे एक ट्री गार्ड में एक नवजात बच्ची कांच के टुकड़ों पर कपड़े में लिपटी हुई है। सूचना पर टीम मौके पर पहुंची तो सड़क किनारे लगे एक ट्री गार्ड में करीब डेढ़ माह की एक नवजात बच्ची पड़ी मिली। जिसे इलाज के लिए सीकर के जनाना अस्पताल भेजा गया। सुभाष ने बताया कि फिलहाल आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर नवजात के परिजनों की तलाश की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.