एसडीएम ने जनता के बीच जाकर जनता को दे डाली चुनौती_अवधेश कुमार दुबे

फतेहपुर का खागा कांड 🔥🔥🔥🔥🔥🔥
आखिर प्रश्न उठाने का सवाल तो बनता ही है जिस प्रकार से सरेआम बाजार में खागा के एसडीएम ने जनता के बीच जाकर जनता को दे डाली चुनौती।एक जिम्मेदार के नकारे शब्दों का क्या मतलबसर्वोच्च पद पर बैठकर किसी की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का खिलवाड़
यदि नियमों का हवाला दिया जाए तो किसी के साथ सौतेला व्यवहार क्यों/पद की गरिमा को धूल दूषित करते महोदय के शब्दजनता पर जनता के सेवकों का जनता पर रौब झाड़ना सरासर गलतकोरोना प्रोटोकाल के नियमों का पालन कराना है तो सभी जगह समान रूप से ही कराया जाए या फिर एक ही जगह पर कोरोना का नियम देखना उसका उपहास होता है
सरकारी नियमों को भलीभांति से अधिकारी और जनता को जानना चाहिए तभी बहस करने में मजा आता है।यह प्रकरण कई दिनों से खागा तहसील में सुर्खियों में छाया हुआ है कहीं पर पक्ष हावी है कहीं पर विपक्ष है लेकिन सवाल उठता है कि जब सरकार के नुमाइंदे जनता के बीच बराबरी का व्यवहार करें।आखिर नियम क्या है निइमो का पालन कौन करवाएगा जिसका पालन जनता के द्वारा किया जाए इस बात का समुचित ध्यान रखा जाए और किसी की आस्था के साथ उसके धार्मिक भावनाओं को ठेस ना पहुंचाईजाए🙏

🔥तहसील संवाददाता अवधेश कुमार दुबे *न्यूज वाणी खागा*

Leave A Reply

Your email address will not be published.